(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
संदीप पाठक का आप-कांग्रेस गठबंधन पर बड़ा बयान, कहा- 'बहुत जल्द सारे एलान एक साथ होंगे'
AAP-Congress Alliance: दिल्ली की सात सीटों में से आम आदमी पार्टी चार सीटों पर और कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. आप के नेता संदीप पाठक के अनुसार इसकी आधिकारिक घोषणा बहुत जल्द होने की संभावना है.
Delhi News: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन का संकेत गुरुवार को मिलने के बाद से दोनों पार्टी की ओर से इसके आधिकारिक एलान को लेकर चर्चा चरम पर है. इस बीच आम आमदी पार्टी के राज्यसभा सांसद और महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने शुक्रवार को इस मसले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने इंडिया अलायंस के बीच सीट बंटवारे को लेकर कहा, "सभी घोषणाएं (दिल्ली, हरियाणा और गुजरात के लिए) एक साथ की जाएंगी. इस मसले पर चर्चा अंतिम चरण में है. मुझे उम्मीद है कि इसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी."
दरअसल, कांग्रेस-आप के बीच गठबंधन के संकेत गुरुवार को मिले थे. सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि दिल्ली की सात सीटों में से आम आदमी पार्टी चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, कांग्रेस तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उसके बाद से चुनावी गठबंधन के आधिकारिक एलान को लेकर चर्चा सुर्खियों में है. गठबंधन के तहत हरियाणा की 10 सीटों में एक सीट आप के खाते में आई है. जबकि गुजरात में दो सीटों पर आप के प्रत्याशी चुनाव लड़ेंगे.
#WATCH | On seat-sharing in INDIA Alliance. AAP MP Sandeep Pathak says, "All the announcements (for all states) will be made together. The discussions are in the final stage. I am sure that the announcement will be made soon." pic.twitter.com/GNyamzl9ML
— ANI (@ANI) February 23, 2024
भरूच से चैतर वसावा लड़ेंगे चुनाव
इसके अलावा, आप के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. संदीप पाठक ने गुरुवार को कहा था कि बेनौलीम विधायक वेन्जी वीगास को दक्षिण गोवा लोकसभा सीट से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया गया है. इसी तरह गुजरात के डेडियापाड़ा विधायक चैतर वसावा को भरूच लोकसभा सीट और बोटाद से विधायक उमेशभाई मकवाना को भावनगर सीट से पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया है. इससे पहले आम आदमी पार्टी ने असम से तीन लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा की थी. इनमें डिब्रूगढ़ से मनोज धनोवर, गुवाहाटी से भाबेन चौधरी और सोनितपुर निर्वाचन क्षेत्रों से ऋषि राज का नाम शामिल है.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 अप्रैल-मई में होने की संभावना है. पहली बार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हुआ है. पंजाब में भी दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की चर्चा में थी, लेकिन वहां पर आप ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों पर क्या रहा था कांग्रेस, बीजेपी और AAP का समीकरण?