Delhi: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल जाने के बाद सियासत गरमाई हुई है. इसी बीच आप के संगठन महामंत्री संदीप पाठक की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर दावा किया है कि हर जगह आम आदमी पार्टी के विधायकों को कॉल आ रहे हैं. कह रहे हैं कि 'जो चाहिए बोलो मिल जाएगा, नहीं आये तो तुम्हारी खैर नहीं. दिल्ली पंजाब की जनता ने इतनी उम्मीद से केजरीवाल को चुना है और ये जनता का अधिकार है.'


संदीप पाठक ने कहा कि बीजेपी ये गुंडागर्दी किसी पार्टी से नहीं कर रही है, बल्कि देश के साथ द्रोह कर रही है. इसका नुकसान किसी पार्टी को नहीं है, बल्कि देश को होगा. देश को तोड़ने की पहले भी ऐसे कई प्रयास अंग्रेजों, मुगलों की ओर से किए गए, लेकिन इतिहास गवाह है वो सारे प्रयास असफल हुए. बीजेपी का भी ये प्रयास असफल होगा. सभी से अनुरोध है अपने देश की संस्कृति और ईश्वर पर भरोसा रखें. जीत सत्य की होगी.


‘केजरीवाल को गिरफ्तार करके बीजेपी ने भूल की’ 
इससे पहले भी संदीप पाठक बीजेपी पर हमला बोल चुके हैं. उन्होंने कहा था कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके बहुत बड़ी भूल की है. दिल्ली के हर परिवार में एक केजरीवाल है. दिल्ली के लाखों केजरीवाल सड़कों पर उतरेंगे. इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी पहले भी अरविंद केजरीवाल के आदेश पर चलती रही है और आगे भी चलती रहेगी. जेल के बाहर वे जितना मजबूत थे. अब वो उससे भी ज्यादा मजबूत है.


संदीप पाठक ने कहा कि बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारी है. उनकी पूरी राजनीतिक रणनीति विफल हो गई है. वहीं उन्होंने केजरीवाल के इस्तीफा देने के सवाल पर कहा था कि वो जहां भी है वहीं से सरकार चलाएंगे. उन्हें इस्तीफा देने की कोई जरूरत नहीं है.


यह भी पढ़ें: Delhi Govt: 'दिल्ली सरकार जेल से नहीं चलेगी', आतिशी के दावे पर एलजी वीके सक्सेना का जवाब