Manish Sisodia Meeting: दिल्ली में अगले साल होने वाले चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. हाल ही में दिल्ली आबकारी नीति मामले में जेल से बाहर आए 'आप' नेता मनीष सिसोदिया ने रविवार (11 अगस्त) को पहली बड़ी बैठक की. ये बैठक मनीष सिसोदिया के आवास पर हुई. पार्टी नेताओं के मुताबिक इस बैठक का एजेंडा दिल्ली विधानसभा चुनाव रहा.


आम आदमी पार्टी के नेता संदीप पाठक ने पूर्व डिप्टी सीएम के आगामी कार्यक्रम को लेकर भी बड़ी जानकारी दी है. बैठक में हुई चर्चा और रणनीति को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा, ''पूरी दिल्ली में मनीष सिसोदिया पदयात्रा करेंगे.''






विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक


उन्होंने आगे कहा, ''इस मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि मनीष सिसोदिया जी की कल सभी विधायकों के साथ और परसों पार्षदों के साथ मीटिंग होगी. 14 अगस्त से मनीष सिसोदिया जी जनता से मिलने के लिए पूरी दिल्ली में पदयात्रा करेंगे.''


हमारी पार्टी ज्यादा मजबूत हुई है- संदीप पाठक


मोटा मोटी इस देश की जनता को स्पष्ट हो गया है कि किस तरीके से बीजेपी और नरेंद्र मोदी का एक ही एजेंडा है कि इनका काम रोको और इस पार्टी को तोड़ो. लेकिन इतनी विपरीत परिस्थितियों के बावजूद आज पार्टी मजबूत है. पार्टी अच्छा काम कर रही है. हर स्टेट में ये ग्रो कर रही है. हम और भी ज्यादा मजबूत होकर निकले हैं. मेरा मानना है कि सिसोदिया जी जनता से मिलेंगे और जनता का आशीर्वाद बरकरार है और दिल्ली के लिए आगे खूब काम करेंगे.
 
क्या मनीष सिसोदिया को मिलेगा कोई पद?


मनीष सिसोदिया को पार्टी या सरकार में पद देने के सवाल पर संदीप पाठक ने कहा, ''उस बारे में चर्चा आगे आने वाले समय में किया जाएगा. अरविंद केजरीवाल उस पर निर्णय करेंगे. हरियाणा चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि वहां हमारी पूरी तैयारी चल रही है. अभी तक 40-50 सभाएं हुई हैं. सारे नेता लगे हुए हैं. बहुत ही अच्छा माहौल है. पूरी ताकत से हम वहां भी चुनाव लड़ेंगे.


ये भी पढ़ें:


दिल्ली में जलभराव और करंट से 3 बच्चों ने गंवाई जान, बीजेपी ने किसे ठहराया हादसों का जिम्मेदार?