Sanitary Napkin in Delhi Government Schools: दिल्ली सरकार (Delhi Government) के सभी स्कूलों में सेनेटरी नैपकिन (Sanitary Napkin) दिए जाने की सुविधा को फिर से बहाल करने के लिए पिछले दिनों दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने अगले महीने से सभी स्कूलों में इस सुविधा को फिर से शुरू करने को कहा है. इस मामले पर सुनवाई के दौरान दिल्ली सरकार की ओर से कोर्ट में कहा गया कि पिछले टेंडर रद्द होने के कारण ये सुविधा पिछले साल जनवरी महीने से ही बंद कर दी गई थी, लेकिन अब गर्मियों की छुट्टियों के बाद 21 जून से सुविधा फिर से स्कूलों में बहाल कर दी जाएगी.


सामाजिक कार्य को बंद नहीं किया जा सकता
वहीं, कोर्ट ने सुनवाई के दौरान इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि किसी भी अनुबंध के खत्म होने के आधार पर इस तरीके के सामाजिक कार्य को बंद नहीं किया जा सकता, ये सही नहीं है. जिस पर दिल्ली सरकार के वकील संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जनवरी 2021 में टेंडर खत्म होने के बाद ये सुविधा बंद कर दी गई थी, लेकिन अब नया टेंडर जारी कर दिया गया है, और गर्मियों की छुट्टियां बीत जाने के बाद अगले महीने 21 जून से इस सुविधा को फिर से शुरू किए जाने की पूरी संभावना है. हालांकि, कोर्ट ने साफ कहा कि व्यवस्था नहीं होने पर या फिर टेंडर खत्म होने पर इस तरीके की सुविधा को क्यों रोका जाना चाहिए, सरकार को हमेशा सरकारी ई मार्केट प्लेस से अनुमोदित दरों पर सामान खरीदना होता है. दिल्ली सरकार को ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए एक नीति बनानी चाहिए.


6 जुलाई को होगी अगली सुनवाई 
बता दें कि, इस मामले को लेकर एक एनजीओ सोशल जूरिस्ट की ओर से दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी जिसमें कहा गया था कि दिल्ली सरकार के सभी स्कूलों में जनवरी 2021 से स्कूली छात्राओं को किशोरी योजना के तहत दिए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन की सुविधा को बंद करा दिया गया है, जिससे उन्हें कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. जबकि, इस योजना के अंतर्गत छात्राओं को दिए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन उनकी व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए बेहद महत्वपूर्ण है, इसीलिए उन्हें सुविधा दी जानी चाहिए. इस मामले में अब अगली सुनवाई 6 जुलाई को होगी, लेकिन कोर्ट ने दिल्ली सरकार को इस सुविधा को तत्काल बहाल करने के निर्देश दिए हैं.


ये भी पढ़ें:


Delhi News: दिल्ली हाई कोर्ट का केजरीवाल सरकार को फरमान, प्राइवेट अस्पताल की नर्सों का वेतन सरकारी के बराबर करें लागू


Delhi News: बारिश से दिल्ली में गर्मी से मिली है राहत, औसत 29.9 मिमी बारिश की हुई दर्ज