Sanjay Singh Statement On Delhi Water Crisis: दिल्ली पानी संकट को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा ​कि बीजेपी नेता दिल्ली का हक मारना चाहते हैं. हरियाणा सरकार ने दिल्ली का पानी रोक रखा है. 


आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह के मुताबिक दिल्ली के लोग तीन बार से बीजेपी को जीता रहे हैं. जबकि लोकसभा में बीजेपी नेता पाइपलाइन तोड़ते हैं. पूर्व सांसद रमेश विधूड़ी ने जल बोर्ड का कार्यालय तोड़ते हैं. 


'हरियाणा को मिले दिल्ली का हक'


बीजेपी के नेताओं कने दिल्ली के हक का पानी चाहिए. हरियाणा की बीजेपी की सरकार ने दिल्ली के पानी को रोक रखा है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि हरियाणा की सरकार को दिल्ली के हक का पानी मिलना चाहिए. दिल्ली के लोगों का जो अधिकार है, उसे वो हरियाणा को दिलाना चाहते हैं. 


'बीजेपी नेता नहीं कर रहे सहयोग'


केंद्र सरकार ने सीएम अरविंद केजरीवाल को पकड़कर जेल में डाल दिया. बीजेपी के नेता दिल्ली में कुछ दिनों से जारी पानी के संकट को दूर करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं. दिल्ली में भीषण गर्मी की वजह से पानी संकट से कई इलाकों के लोग जूझ रहे हैं.


इस मसले पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए तकरार चरम पर है. बीजेपी दिल्ली सरकार पर कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है तो आप नेताओं का कहना है कि बीजेपी वाले दिल्ली को पानी नहीं दिलाना चाहते हैं. बीजेपी के नेता हरियाणा को दिल्ली के हक का पानी दिलाना चाहते हैं. आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि वो दिल्ली वालों को उसका पानी दिलाकर रहेगी. इसके लिए हर स्तर पर लड़ाई के लिए आप तैयार है. 


 दिल्ली लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का क्यों नहीं खुला खाता? पार्टी ने दी अब इन नेताओं को अहम जिम्मेदारी