New Delhi: राज्यसभा से सस्पेंड होने के बाद आया AAP सांसद संजय सिंह का पहला रिएक्शन, पीएम मोदी का नाम लेकर कही यह बात
Delhi: बता दें कि संजय सिंह को यह सजा पेपर फाड़कर उसे आसन की ओर उड़ाने के लिए दी गई है. संजय के अलावा अब तक राज्यसभा के 20 और लोकसभा के 4 कांग्रेस सांसद निलंबित किये गए हैं.
Delhi News: आम आदमी पार्टी नेता संजय सिंह को राज्यसभा से एक हफ्ते के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. उन्हें ये सजा पेपर फाड़कर उसे आसन की ओर उड़ाने के लिए दी गई है. संजय सिंह के अलावा अब तक राज्यसभा के 20 और लोकसभा के 4 कांग्रेस सांसद निलंबित किए गए हैं. राज्यसभा से निलंबित किए गए आप नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'मुझे भले ही मोदी जी ने ससपेंड कर दिया, मगर गुजरात में ज़हरीली शराब से हुई 55 मौतों का जवाब मांगता रहूंगा , लड़ता रहूंगा. अभी मैं सदन में ही हूं.'
मुझे भले ही मोदी जी ने ससपेंड कर दिया, मगर गुजरात में ज़हरीली शराब से हुई 55 मौतों का जवाब मांगता रहूंगा , लड़ता रहूंगा । अभी मैं सदन में ही हूँ। pic.twitter.com/nZl6QW63D5
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 27, 2022
आखिर क्यों किया गया संजय सिंह को निलंबित
संजय सिंह को निलंबित करते हुए राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन नारायण सिंह ने कहा कि संजय सिंह वेल में थे और नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि संजय सिंह ने पेपर फाड़ा और उसे आसन की तरफ उछाला जो पूरी तरह से आसन की अवहेलना को दर्शाता है. इसके तुरंत बाद संजय सिंह के खिलाफ एक मोशन वॉयस वोट के साथ पारित किया गया और उन्हें परिसर से बाहर कर दिया गया.
यह निलंबित सांसदों की सबसे बड़ी संख्या
बता दें कि संजय सिंह ऐसे 20वें सांसद हैं जिन्हें इस हफ्ते बाकी बचे सत्र से निलंबित किया गया है. यह उच्च सदन से निलंबित किये गए सांसदों की अब तक की सबसे बड़ी संख्या है. इससे पहले पिछले साल नवंबर में कृषि विधेयक को लेकर हंगामा करने के बाद 12 विपक्षी सांसदों को पूरे सत्र के लिए राज्यसभा से सस्पेंड कर दिया गया था.
वहीं मंगलवार को वेल में विरोध प्रदर्शन कर रहे 19 सांसदों को डिप्टी चेयरमैन सिंह ने वेल छोड़ने की सलाह दी थी, लेकिन वे नहीं माने और लगातार विरोध प्रदर्शन करते रहे. इसके बाद संसदीय मामलों के राज्यमंत्री वी मुर्लीधरन ने उनके खिलाफ एक मोशन पेश किया जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया. निलंबित किए गए सांसदों में सात टीएमसी, छह डीएमके, तीन टीआरएस, दो सीपीएम और एक सीपीआई के हैं.
यह पढ़ें:
Delhi News: दिल्ली में बन रहे 3,237 बेड वाले 4 नए अस्पताल, सरकार ने बताई ये बड़ी बात