Sanjay Singh On Anurag Thakur: लोकसभा में मंगलवार को बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की जाति पर की गई टिप्पणी को लेकर शुरू हुआ विवाद अब तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर विपक्षी नेता अनुराग ठाकुर समेत बीजेपी को आड़े हाथों ले रहे हैं. इस बीच आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और दिग्गज नेता संजय सिंह ने भी अनुराग ठाकुर पर हमला बोला है.


संजय सिंह ने कहा, "अनुराग ठाकुर गोलीमार छाप नेता हैं उनकी पार्टी बीजेपी में हर काम जाति पूछकर होता है. राम नाथ कोविंद राष्ट्रपति थे लेकिन प्रभु श्री राम के मंदिर शिलान्यास में नहीं बुलाया. कारण जाति-दलित. द्रौपदी मूर्मू राष्ट्रपति हैं न संसद के उद्घाटन में बुलाया न मंदिर के उद्घाटन में बुलाया. कारण जाति-आदिवासी. अखिलेश यादव मंदिर में दर्शन करने गये तो गंगाजल से मंदिर धुला. कारण जाति-पिछड़ा वर्ग.


 






बता दें कि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को लोकसभा में बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए जाति जनगणना की मांग को लेकर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला. अपने भाषण के दौरान उन्होंने कहा था, "जिसकी जाति का पता नहीं, वह गणना की बात करता है." 


वहीं कांग्रेस सदस्यों ने इसको लेकर गहरी आपत्ति जताई तथा सदन में पुरजोर हंगामा हुआ. राहुल गांधी ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उनका अपमान किया है. ठाकुर की यह टिप्पणी अभी भी कार्यवाही का हिस्सा है, हालांकि उनके भाषण के कुछ अन्य अंश हटा दिए गए हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में दिये गए अनुराग ठाकुर के इस भाषण की मंगलवार को सराहना की थी और कहा था कि इसे अवश्य सुना जाना चाहिए.


ये भी पढ़ें


राजेंद्र नगर घटना पर AAP का प्रदर्शन, MCD कमिश्नर के निलंबन की मांग पर अड़े कार्यकर्ता