प्रवेश वर्मा-मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ संजय सिंह ने दी शिकायत, 'ED का कोई अधिकारी नहीं मिला'
Sanjay Singh News: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने दावा करते हुए कहा कि अगर ED छापे मारे तो बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर से करोड़ों रुपये बरामद हो सकते हैं.
Sanjay Singh On Parvesh Verma: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह गुरुवार (26 दिसंबर) को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा और मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए ED दफ्तर पहुंचे. संजय सिंह ने कथित प्रवेश वर्मा कैश कांड मामले में शिकायत दी है. हालांकि उनसे किसी ईडी के अधिकारी ने मुलाकात नहीं की.
AAP सांसद संजय सिंह ने कहा, ''देश की राजधानी दिल्ली में जहां पर ED, CBI, देश के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और चुनाव आयोग बैठा हुआ है, उनकी नाक के नीचे अरविंद केजरीवाल के विधानसभा क्षेत्र में 1100-1100 रुपये वोटर को रिश्वत के तौर पर दिया जा रहा है.''
खुलेआम वोट खरीदने के लिए पैसे बांटे जा रहे- संजय सिंह
संजय सिंह ने आगे कहा, ''बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर से करोड़ों रुपये बरामद हो सकते हैं, अगर ED वहां पर छापे मारे. ये अवैध धन है. यह पैसा खुलेआम वोट खरीदने के लिए बांटा जा रहा है. हम शिकायत करने ED दफ्तर आए थे लेकिन किसी अधिकारी ने हमसे मुलाकात नहीं की. बस हमारा शिकायत पत्र बाहर से ले लिया गया. हम आगे IT, CBI और चुनाव आयोग से भी मिलकर इसकी शिकायत करेंगे. सारी एजेंसियां ख़ामोश हैं.''
बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने क्या कहा?
उधर, बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने जाट के बेटे को देशद्रोही कहा है. ये लोग गाली गलौज की राजनीति में भरोसा रखते हैं. दिल्ली की जनता इसका जवाब देगी.''
इससे पहले कैश बांटने के आम आदमी पार्टी के आरोपों पर प्रवेश वर्मा ने सफाई देते हुए कहा था कि उनकी संस्था की एक योजना के तहत समाज के गरीब वर्ग की महिलाओं को 1,100 रुपये की वित्तीय सहायता दी जा रही है. वर्मा ने कहा कि वो महिलाओं का दर्द देख रहे हैं जो अरविंद केजरीवाल 11 साल तक नहीं देख पाए.
ये भी पढ़ें: AAP की चेतावनी पर संदीप दीक्षित का पलटवार, 'आज ये मुलायम सिंह यादव के बेटे के साथ...'