'अगर अरविंद केजरीवाल से मुकाबला करना...', AAP सांसद संजय सिंह ने छठ घाट को लेकर भी BJP को घेरा
Sanjay Singh News: आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी अरविंद केजरीवाल के काम का मुकाबला नहीं कर सकती, वो हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई है. हम उनके हमलों से डरने वाले नहीं हैं.
Delhi Politics: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार (3 नवंबर) को रजौरी गार्डन विधानसभा क्षेत्र से दिल्ली में अपनी पदयात्रा का दूसरा चरण शुरु कर रहे हैं. AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बताया कि दिसंबर तक चलने वाली पदयात्रा का मकसद हर दिल्लीवासी को बताना है कि कैसे बीजेपी ने साजिश कर दिल्ली के हर काम रोके, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने एक भी काम रुकने नहीं दिया.
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ''पहले चरण की पदयात्रा में दिल्लीवालों ने केजरीवाल को जबरदस्त प्यार और आशीर्वाद देकर बता दिया कि वह इकलौते नेता हैं, जिसने 10 साल में दिल्ली में अद्भुत बदलाव करके दिखाया है. बीजेपी के लोगों ने केजरीवाल पर हमला किया और वीडियो बनाकर चेतावनी दी कि उन्हें ऐसी सफल पदयात्रा बर्दाश्त नहीं है, लेकिन उन्होंने पदयात्रा जारी रखी.
हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई बीजेपी- संजय सिंह
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, ''देश के 22 राज्यों में बीजेपी की सरकार है लेकिन कहीं मुफ्त बिजली, पानी, महिलाओं की बस यात्रा मुफ्त, दिल्ली जैसे सरकारी स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक और फरिश्ते योजना नहीं है.''
AAP के वरिष्ठ नेता ने आगे कहा, ''बीजेपी अरविंद केजरीवाल के काम का मुकाबला नहीं कर सकती, वो हमले और जुमले की पार्टी बन कर रह गई है, हम उनके हमलों से डरने वाले नहीं हैं. दिल्ली को बचाने के लिए अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा ऐसे ही जारी रहेगी. पहले चरण की पदयात्रा में जनता का अद्भुत आशीर्वाद, सहयोग और प्यार मिला. केजरीवाल ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी के क्षेत्र में, माताओं-बहनों को बस में फ्री यात्रा देने में, हर क्षेत्र के अंदर अद्भुत और बेहतर काम करके दिखाया है.
बीजेपी के लोगों ने केजरीवाल पर हमला किया- संजय सिंह
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''बीजेपी के लोगों ने बौखला कर अरविंद केजरीवाल पर हमला भी किया. उस पदयात्रा को मिल रहे समर्थन के कारण बीजेपी के लोगों ने अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा को रोकने की नापाक कोशिश भी की. खुलेआम गुंडागर्दी भी की. सुरक्षा घेरे को तोड़कर अरविंद केजरीवाल पर हमला किया और वीडियो बनाकर चेतावनी दी कि वे ऐसी पदयात्रा नहीं करने देंगे. बीजेपी के बड़े-बड़े नेताओं ने वीडियो बनाकर उस हमले का समर्थन किया. यह शर्मनाक बात है.''
हम हमलों से हम डरने वाले नहीं हैं- संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से चुनाव नहीं जीत पाते, काम की राजनीति में आगे नहीं बढ़ पाते, स्कूल-अस्पताल नहीं बना पाते, फ्री बिजली और पानी नहीं दे पाते, तो उनके ऊपर हमला करके उनकी राजनीति को रोकना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी वालों से कहना चाहता हूं कि अगर अरविंद केजरीवाल से मुकाबला करना है तो काम की राजनीति करो. इन हमलों से हम डरने वाले नहीं हैं.
छठ पूजा घाट को लेकर क्या बोले संजय सिंह
चिराग दिल्ली में सतपुला पार्क में छठ घाट बनाने से रोकने के सवाल पर संजय सिंह ने कहा, ''यह तो खुलेआम देख लीजिए कि वो जमीन किसकी है? डीडीए की है. डीडीए मतलब वसूली, रिश्वत और धंधा करने वाली बीजेपी. गरीबों को लूटने वाली बीजेपी. यही तो है डीडीए. लेकिन भाजपाइयों को यह अक्ल नहीं है कि इस समय यूपी, बिहार, उत्तर भारतीयों, पूर्वांचलियों के लिए छठ का पर्व सबसे बड़ा त्योहार होता है. ये पूजा करने से रोक रहे हैं. मैं इसीलिए कहता हूं कि भाजपाई अपनी मानसिकता से पूर्वांचलियों के खिलाफ हैं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''इनके एक सांसद ने अपनी ही पार्टी के पूर्वांचली नेता को मंच पर पीटा था. मां-बहन की गालियां दी थीं. ग्रेटर कैलाश एरिया में मैं खुद सौरभ भारद्वाज के साथ धरने पर बैठा था, जब वहां पर BJP के एक पार्षद ने छठी मैया का घाट तोड़ दिया था. अब बीजेपी शासित डीडीए है, वो वहां पर छठी मैया का घाट नहीं बनने दे रहे हैं.
आप सांसद संजय सिंह ने आगे कहा, ''छठी मैया का अपमान करने वाले भाजपाइयों से मैं कहना चाहता हूं कि एक-एक पूर्वांचली और उत्तर भारतीय सूद समेत तुमसे बदला लेगा इसलिए सावधान हो जाओ, यह गलती मत करो. वो छठ घाट बनने दो.''
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में छठ घाट पर गरमाई राजनीति, CM आतिशी का BJP पर बड़ा आरोप, कहा- 'घाट का निर्माण रुकवाना...'