Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने इंडिया गठबंधन को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने अपना आकलन करते हुए बताया कि इंडिया ब्लॉक 300 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाने जा रहा है. उन्होंने इस दौरान इलेक्टोरल बॉन्ड का मसला एक बार फिर से उठाते हुए बीजेपी जमकर हमला बोला.
दिल्ली की रैली में पीएम मोदी के भाषण पर सांसद संजय सिंह ने कहा, ''सारे भ्रष्टाचारी BJP में शामिल हो गए हैं. दिल्ली में विकास के काम को अगर किसी ने रोकने का काम किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. ये लोग जब भ्रष्टाचार की बात करते हैं तो ऐसा लगता है कि डाकू गब्बर सिंह जैसे उपदेश दे रहा हो.''
इंडिया गठबंधन की सीटों को लेकर क्या बोले संजय सिंह?
आम आदमी पार्टी के नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा, ''इंडिया ब्लॉक 300 से अधिक सीटों के साथ सरकार बनाने जा रहा है. बीजेपी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है, और वे सबसे बड़ी भ्रष्टाचार योजना लेकर आए जो इलेक्टोरल बॉन्ड थी. कालाधन लाने की बात इन्होंने की थी. 15 लाख करोड़ रुपया पूंजीपतियों का माफ किया. बैंकों को खाली कर दिया. पूरी संपत्ति अपने दोस्तों के लिए लुटाया और दिल्ली को खास तौर से तबाह करने की कोशिश की.''
संजय सिंह का केंद्र पर हमला
राज्यसभा सांसद ने आगे कहा, ''मैं पीएम मोदी से बस इतना कहना चाहता हूं कि आपने दिल्ली को बर्बाद करने की हर कोशिश की है लेकिन सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को चमकाने का काम किया. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में दुनिया की सबसे अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का काम किया. आपने उन्हें पकड़कर जेल में डाल दिया, मनीष सिसोदिया को पकड़कर जेल में डाल दिया. मुझे जेल में डाला. पूरी पार्टी को बर्बाद करने की कोशिश की. केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली आगे बढ़ेगी''.
ये भी पढ़ें: