Sanjay Singh On Delhi Water Crisis: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी का संकट बरकरार है. दिल्ली की मंत्री आतिशी के अनशन के बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर से पानी के मसले पर बीजेपी को घेरा है. आप सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा है कि दिल्ली के लोगों को साथ नाइंसाफी हो रही है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार होने के बावजूद भी हरियाणा सरकार पानी नहीं दे रही है.
AAP नेता संजय सिंह ने कहा, ''एक एक दिन का डेटा एलजी साहेब के सामने रखा कि कहां कितनी पानी हर दिन भेजा गया. अब ये तो कोई छिपी हुई बात है नहीं. दिल्ली के लोगों के साथ पानी के नाम पर ज्यादती और अन्याय हो रहा है. ये सारी बातें उनके सामने रखी गई हैं. अभी भी लगभग 113 एमजीडी पानी यहां पर कम पानी दिया जा रहा है''.
क्या आप पानी बना सकते हैं- संजय सिंह
उन्होंने आगे कहा, ''एलजी महोदय ने हम सभी लोगों को आश्वस्त किया है कि वो हरियाणा से पानी दिलाने का पूरा प्रयास करेंगे. दिल्ली के हक का पानी मिलना चाहिए. मैं बीजेपी के लोगों से पूछना चाहता हूं कि उनके पास अधिक पानी पैदा करने की कोई योजना या तकनीक है तो हमारी मदद कीजिए. क्या आप पानी बना सकते हैं? अगर एक निर्धारित मात्रा में हमें पानी मिलना चाहिए और आपकी बीजेपी की हरियाणा सरकार हमें पानी नहीं दे रही है''.
हरियाणा की डबल इंजन सरकार पर हमला
उन्होंने आरोप लगाते हुए ये भी कहा, ''हरियाणा में जहां पर पीएम मोदी कहते हैं कि डबल इंजन की सरकार है यानी मोदी भी वहां पर काम देखेंगे और सीएम नायब सिंह सैनी भी वहां पर काम देखेंगे. दिल्ली में 7 सांसद बीजेपी के हैं. आप मुझे बताएं कि अगर आप 100, कभी 117 और कभी 113 एमजीडी पानी कम दे रहे हैं तो पानी कैसे बना सकते हैं. कहां से पानी पैदा करेंगे?''
आप नेता गोपाल राय का एलजी पर तंज
वहीं, दिल्ली के मंत्री और आप नेता गोपाल राय ने उपराज्यपाल पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ''मैं यह बात एलजी साहब को बताना चाहता हूं क्योंकि वह भूल रहे हैं कि वह हरियाणा के नहीं, बल्कि दिल्ली के एलजी हैं. दिल्ली के एलजी को यहां के लोगों की दुर्दशा की कोई परवाह नहीं है. यह शर्मनाक है कि दिल्ली के एलजी अब हरियाणा में बीजेपी के प्रवक्ता बन गए हैं."
बता दें कि दिल्ली में पानी की भारी किल्लत से आम लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. दिल्ली की जल मंत्री और आप नेता आतिशी का अनिश्चितकालीन धरना रविवार (23 जून) को तीसरे दिन भी जारी है.
ये भी पढ़ें: