Waqf Amendment Bill: देश में वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर लगातार सियासत जारी है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद ने इसे लेकर एक बार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने केंद्र और बीजेपी पर आरोप लगाते हुए इसे 'फूट डालो और राज करो' बिल करार दिया है. 


आप सांसद संजय सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, "बीजेपी पूरे देश में भ्रम फैला रही है. वक्फ बोर्ड के बारे में दो या तीन झूठे दावे किए जा रहे हैं जिनका कोई आधार नहीं है.''






महिलाएं शुरू से ही वक्फ बोर्ड का हिस्सा- संजय सिंह


AAP नेता कहा, ''वे यह भ्रम फैला रहे हैं कि ट्रिब्यूनल के फैसलों को चुनौती नहीं दी जा सकती, जो गलत है. ट्रिब्यूनल के फैसलों के बावजूद हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में उसकी कानूनी लड़ाई लड़ी जा सकती है. दूसरा ये कि वे महिला सदस्यों को शामिल करेंगे, लेकिन महिलाएं शुरू से ही वक्फ बोर्ड का हिस्सा रही हैं.''


वक्फ बोर्ड की जमीन से आमदनी को लेकर तंज


उन्होंने कहा, ''ये कह रहे हैं कि इसमें 9 लाख एकड़ जमीन है और इसकी आमदनी 12 हजार करोड़ रुपये हो सकती हैं तो मैं पीएम मोदी जी से कहूंगा कि अपने दोस्त नीरव मोदी को पकड़कर लेकर आइए. 20 हजार करोड़ उससे वसूल कर 12 हजार करोड़ रुपये वक्फ बोर्ड को दीजिए और 8 हजार करोड़ रुपये अपने सरकार के पास रखिए.


उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, ''आपने 3 लाख 53 हजार करोड़ रुपये 43 कंपनियों का माफ कर दिया और ऐसी फालतू की बातें आप करते हैं.'' 


'बांटो और राज करो' बिल- संजय सिंह


आप नेता ने आगे कहा, ''यह 'बांटो और राज करो' बिल है. ये वक्फ की जमीनों को कब्जा करके अपने दोस्तों को देने की साजिश है. ये भारत के संविधान के खिलाफ है इसलिए सभी जाति और धर्म के लोग इसका विरोध करते हैं. ये एक गैरसंवैधानिक बिल है, बाबा साहेब अंबेडकर के द्वारा लिखे गए भारतीय संविधान के खिलाफ है.''


ये भी पढ़ें: 'जिस हलफनामे के लिए समय मांगा वह तो आज...', सीएम केजरीवाल मामले में मंत्री आतिशी का CBI पर बड़ा आरोप