Sanjay Singh On UP CM Yogi Adityanath: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम योगी की बैठक में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के न जाने को लेकर संजय सिंह ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल पहले ही बोल कर चले गए थे कि ये लोग दो महीने में उन्हें हटा देंगे. इसलिए आज वहां पर जो कुछ हो रहा है ये बिना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इशारे के संभव नहीं है. ये लोग सीएम योगी को हटाने की पूरी प्लानिंग कर चुके हैं और जल्द ही आपको दिखेगा भी.


उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी शीर्ष नेताओं के बीच जारी सियासी घमासान को लेकर दिल्ली के सीएम अविंद केजरीवाल ने लोकसभा चुनाव के दौरान ही बड़ा दावा कर दिया था. उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आपको यूपी के सीएम पद से हटाना चाहते हैं. आपके दुश्मन तो आपकी पार्टी में हैं. आपकी लड़ाई आपके अपने लोगों के साथ है. आपको हटाने की तैयारी है. मुझे गाली देने से क्या होगा? आप अपनी चिंता कीजिए. 


दिल्ली के सीएम के इस बयान के जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मैं सत्ता के लिए नहीं पार्टी के मूल्यों और सिद्धांतों पर काम करता हूं. 


पीएम मोदी इस बात का खंडन क्यों नहीं करते - संजय सिंह 


वहीं, योगी आदित्यनाथ को लेकर 17 जुलाई 2024 को आप सांसद संजय सिंह ने ने कहा था कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने दो महीने पहले दावा किया था कि सीएम योगी आदित्यनाथ हटाए जा सकते हैं. उस समय इस बात का खंडन न तो मोदी ने, न ही अमित शाह ने और न ही पार्टी के किसी नेता ने किया था. अब योगी आदित्यनाथ को हटाने को राजनीति चरम पर है. अगर ये सच नहीं है तो मोदी जी इस बात का खंडन क्यों नहीं करते?


BJP की लोकसभा चुनाव में क्यों घटीं सीटें? राघव चड्ढा ने राज्यसभा में एक-एक कर गिनाए ये कारण