Sanjay Singh Meets Amanatullah Khans Family: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान के परिवार से मुलाकात की है. संजय सिंह ने अपने दफ्तर में आप विधायक के परिजनों से मुलाकात की. अमानतुल्लाह खान को आज (2 सितंबर) को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है.
इससे पहले आज ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनके आवास पर छापेमारी करने पहुंची थी. अमानतुल्लाह खान की गिरफ्तारी को लेकर आप सांसद संजय सिंह ने ईडी और केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने इसे मोदी सरकार की तानाशाही करार दिया.
आप सांसद संजय सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ''ईडी की निर्दयता देखिये. अमानतुल्लाह खान पहले ED की जांच में शामिल हुए उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी Mother In Law को कैंसर है उनका ऑपरेशन हुआ है घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुंच गये. उनके के ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं है लेकिन मोदी की तानाशाही और ED की गुंडागर्दी दोनों जारी है.''
बता दें कि जांच एजेंसी द्वारा राष्ट्रीय राजधानी में ओखला इलाके में स्थित अमानतुल्लाह खान के आवास पर तलाशी लेने के बाद मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत उन्हें हिरासत में लिया गया. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक ईडी ने सुबह करीब छह बजे तलाशी अभियान शुरू किया था.
सूत्रों के मुताबिक तलाशी अभियान के दौरान अमानतुल्लाह खान से कुछ सवाल पूछे गए लेकिन आरोप है कि उन्होंने गोलमोल जवाब दिया इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया. इसके बाद उन्हें उनके आवास से एक आधिकारिक गाड़ी में ईडी दफ्तर लाया गया. विधायक को सोमवार को स्थानीय अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा जहां संघीय एजेंसी उनसे पूछताछ के लिए अदालत से उनकी हिरासत का आग्रह कर सकती है.
आप विधायक के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दो FIR से संबंधित है. वक्फ बोर्ड में अनियमितताओं के आरोप में खान के खिलाफ एक प्राथमिकी सीबीआई ने दर्ज कराई थी जबकि दूसरी प्राथमिकी आय से अधिक संपत्ति मामले में दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने दर्ज कराई थी.
ये भी पढ़ें: