'CM केजरीवाल की जान जा सकती थी', ED कस्डटी का जिक्र कर संजय सिंह का बड़ा आरोप
Sanjay Singh on Arvind Kejriwal Health: आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि जेल में CM अरविंद केजरीवाल के लिए घर से खाना उनकी दया से नहीं आ रहा है बल्कि कोर्ट के ऑर्डर से आ रहा है.
Sanjay Singh Attacks on BJP: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जेल में डाइट और स्वास्थ्य को लेकर राजनीति गरमा गई है. तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में बंद सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी और ईडी पर हमलावर है. इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर सीएम केजरीवाल के हेल्थ के मुद्दें पर बीजेपी को सवालों के घेरे में खड़ा किया.
आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह से जब ये सवाल किया गया कि सीएम अरविंद केजरीवाल के शुगर को चुनावी मुद्दा बना रहे हैं. इस पर उन्होंने कहा, ''सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश रची जा रही है. उनके साथ आतंकवादियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है''.
CM केजरीवाल की जिंदगी से खिलवाड़- संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में आगे कहा, ''वो छह महीने उसी जेल में रहे हैं. कुख्यात अपराधियों को भी अपने वकील और परिवार से बैरक में मिलने की छूट है. सीएम केजरीवाल से जब मुलाकात करवाई जाती है तो बीच में शीशे की दीवार होती है''. संजय सिंह ने कहा, "कल से पूरी बीजेपी जश्न मना रही है कि अच्छा हुआ कि केजरीवाल बीमार हो गए. आप एक आदमी की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं."
WATCH | AAP नेता संजय सिंह ने केजरीवाल की तबियत को लेकर बीजेपी और ED पर लगाए गंभीर आरोप
— ABP News (@ABPNews) April 19, 2024
सीधा सवाल' संदीप चौधरी के साथ | @SanjayAzadSln | https://t.co/smwhXURgtc#SeedhaSawaal #SandeepChaudhary #ArvindKejriwal #AAP #ED #DelhiLiquorScam pic.twitter.com/AbMcaUwKdO
सीएम केजरीवाल की जान जा सकती थी- संजय सिंह
जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए तो घर से खाना आ रहा है, इस सवाल पर आप नेता संजय सिंह ने कहा, "घर से खाना उनकी दया से आ रहा है? कोर्ट के ऑर्डर से आ रहा है. जब अरविंद केजरीवाल ईडी की कस्टडी में थे तो उनका शुगर 45 हो गया था. उनकी जान जा सकती थी. सीएम अरविंद केजरीवाल इन्सुलिन लेते हैं. अगर शुगर के मरीज को इन्सुलिन वक्त पर न मिले तो उसकी जान जा सकती है. ये भी कोई सामान्य आदमी जानता है."
जेल में दोनों वक्त आलू की सब्जी देते हैं- संजय सिंह
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जेल में आलू पूड़ी खा रहे हैं, इस पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "मैं छह महीने जेल में रहा हूं, दोनों टाइम आलू की सब्जी देते हैं. आलू-सोयाबीन, आलू बैगन, आलू ये, आलू वो.''
बता दें कि सीएम अरविंद केजरीवाल को इन्सुलिन न देने के मामले में कोर्ट में शुक्रवार (19 अप्रैल) को सुनवाई हुई. 22 अप्रैल को राउज एवेन्यू कोर्ट अपना फैसला सुनाएगा. आम आदमी पार्टी का आरोप है कि ईडी और बीजेपी मुख्यमंत्री केजरीवाल की जान लेने का षडयंत्र रच रही है.
ये भी पढ़ें: 'CM केजरीवाल नवरात्र में अंडा नहीं खाते', आतिशी बोलीं- डाइट चार्ट बदला गया