Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान जारी है. दिल्ली में 7 लोकसभा सीटों पर भी वोटिंग हो रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने पीएम मोदी के विपक्ष पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए ‘गुलामी’ और ‘मुजरा’ करने का आरोपों पर पलटवार किया है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी का अपनी भाषा पर कोई नियंत्रण नहीं है और ये बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है.


आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ''मैंने बार-बार कहा है कि पीएम मोदी की भाषा इतने ऊंचे संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति की नहीं लगती. उनका अपनी वाणी पर कोई नियंत्रण नहीं है. देश का प्रधानमंत्री अगर ये भाषा बोल रहे हैं तो इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ नहीं हो सकता है.''






प्रधानमंत्री अपना आपा खो चुके हैं- संजय सिंह


राज्यसभा सांसद ने आगे कहा, ''एक ऐसा व्यक्ति जिनका अपनी भाषा के ऊपर नियंत्रण नहीं है. कभी 50 करोड़ की गर्लफ्रेंड बोलता है. कभी जर्सी गाय बोलता है. कभी कांग्रेस की विधवा बोलता है. कभी शरद पवार को भटकती आत्मा बोलते हैं. कभी अरविंद केजरीवाल को आतंकवादी और खालिस्तानी और बदनसीब बोलते हैं. मैं समझता हूं कि प्रधानमंत्री अपना आपा खो चुके हैं और वो इस तरह की बातें कर रहे हैं. देश में कोई भी उन्हें गंभीरता से नहीं ले रहा है. ये उनकी हार की हताशा की शब्दावली है. मैं फिर दोहरा रहा हूं कि ये प्रधानमंत्री की भाषा नहीं है.''


ये देश का संविधान खत्म करना चाहते हैं- संजय सिंह


उन्होंने बीजेपी पर संविधान बदलने की मंशा का आरोप लगाते हुए कहा, ''आरएसएस और भारतीय जनता पार्टी बहुत ही खतरनाक पार्टी है. इनके मन में आज से नहीं बल्कि साल 1949 से बसा हुआ है कि भारत का संविधान बदलना है. देश का संविधान खत्म करना है. बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी के संविधान को समाप्त करने के इनका मकसद है. आरएसएस और बीजेपी 1949 से विरोध कर रही है. तब जनसंघ थी और बाद में बीजेपी. देश में 1989 में आरक्षण जब लागू हुआ, उस समय पूरे देश में नंगा नाच किया. मंडल कमिशन जब लागू हुआ तो बीजेपी ने खूब विरोध किया. 


आरक्षण को लेकर बीजेपी-आरएसएस पर हमला


संजय सिंह ने आगे कहा, ''2015 में आरएसएस के मोहन भागवत ने कहा कि आरक्षण खत्म होना चाहिए. आरएसएस के दूसरे बड़े नेता मनमोहन वैद्य ने कहा कि आरक्षण से अलगाववाद फैलता है. पूरे देश के विश्वविद्यालयों में इन्होंने पिछले 10 सालों में आरक्षण खत्म किया है. तो ये देश से आरक्षण को खत्म करेंगे. बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को खत्म करेंगे. हमलोग उनकी सच्चाई देश के सामने खोल रहे हैं, प्रधानमंत्री उसी बौखलाहट में 'मुजरा' और कुछ-कुछ बोले जा रहे हैं. हो सकता है कुछ दिन में ये साफ तौर से गालियां भी देना शुरु कर दें.''


ये भी पढ़ें: Delhi Elections 2024: मनोज तिवारी ने मतदान के बाद कन्हैया कुमार पर बोला हमला,  'जो महिलाओं...'