Sanjay Singh on Tihar Jail Days: आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तिहाड़ जेल में बिताए दिनों को याद करते हुए अपनी आपबीती को मीडिया के साथ साझा किया. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि शुरुआत के 11 दिन जरुर तकलीफ हुई लेकिन उसके बाद जो अधिकार सामान्य कैदियों के थे वही अधिकार मेरे थे. शुरुआत के 11 दिन सामान्य कैदियों जैसे अधिकार भी मेरे पास नहीं थे. उन्होंने जेल में वजन बढ़ने के सवाल पर बीजेपी को नसीहत दी.


आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा,  '' शुरुआत में जेल में मैं कहीं बाहर घूम नहीं सकता था जबकि बाकी लोग घूम सकते थे. शाम में तीन बजे से लेकर शाम 7 बजे तक जब गिनती खुलती थी, उस वक्त भी मुझे नहीं निकलने देते थे. शुरु में बैडमिंटन कोर्ट में भी नहीं जाने देते थे. लेकिन बाद में सारी चीजें धीरे-धीरे ठीक हो गईं.'' 


जेल में वजन बढ़ने पर संजय सिंह का बीजेपी पर तंज


दिल्ली आबकारी नीति के मामले में जेल में रहने के दौरान वजन बढ़ाने के सवाल पर संजय सिंह ने बीजेपी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ''अगर वजन बढ़ा है तो इसमें गलत क्या है? मेरा वजन 79 किलोग्राम था लेकिन (जेल) से निकलने पर मेरा वजन बढ़कर 81.7 किलोग्राम हो गया. मुझे लगता है कि ये तो बीजेपी के लिए अच्छा संदेश है कि आम आदमी पार्टी वालों को मत छेड़ो. आप के नेता जेल में जाएंगे तो ये पूरे हौसले के साथ अपने स्वास्थय को मजबूत करके निकलेंगे.''






सीएम केजरीवाल के खिलाफ गहरी साजिश- संजय सिंह


AAP सांसद संजय सिंह ने भ्रष्टाचार के मसले पर बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, ''देश के सारे भ्रष्टाचारियों को अपने साथ शामिल कर ले रहे हैं और कहते हैं कि हम भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ रहे हैं. झूठे बयानों के आधार पर आपने निर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया और उन्हें सलाखों के पीछे डाल दिया. क्या आपको लगता है कि हम इस साजिश को नहीं समझते हैं? सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी की ये गहरी साजिश है.'' उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जब तक अरविंद केजरीवाल हैं, बीजेपी दिल्ली में नहीं जीत सकती है.


ये भी पढ़ें:


'अगर अरविंद केजरीवाल का साथ छोड़ा तो मैं...', मनीष सिसोदिया की पत्नी के बारे में आतिशी ने बताई ये बात