'NDA में शामिल दलों को तोड़कर...', मोदी सरकार में मंत्रालय का बंटवारा होते ही संजय सिंह का बड़ा बयान
Modi Cabinet: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी की जो कार्यशैली है, घटक दलों को समाप्त करना उसकी शुरुआत हो गई है. इन लोगों ने उद्धव ठाकरे का तीर कमान चुराया.
Modi Cabinet 2024: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के गठन के बाद एक बार फिर से बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सोमवार को बीजेपी के नेतृत्व वाली तथाकथित एनडीए सरकार के मंत्रालय की घोषणा हुई. तथाकथित गठबंधन इसलिए कहा क्योंकि अभी भी इस सरकार को मोदी 3.0 कहा जा रहा है. एनडीए के घटक दलों का मंत्रालय देखें, तो न गृह मिला, न रक्षा, न वित्त, न विदेश, न वाणिज्य, न कृषि, न शिक्षा, न स्वास्थ्य, न दूरसंचार मिला और सिर्फ झुनझुना मिला.
संजय सिंह ने यह पहला संकेत है. बीजेपी की जो कार्यशैली है, घटक दलों को समाप्त करना उसकी शुरुआत हो गई है. जब ये लोग नवीन पटनायक के साथ थे तो उनके साथ कैसा बर्ताव किया. उद्धव ठाकरे का तीर कमान चुराया, शरद पवार की घड़ी चुरा ली. इन्होंने पार्टियों को तोड़ा है दस साल में. अभी जैसे झुनझुना मंत्रालय दिया है घटक दलों को, अब अगला चरण इन पार्टियों को खत्म करना होगा.
संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएंगी- संजय सिंह
आप सांसद ने आगे कहा कि अगर बीजेपी का स्पीकर बन गया तो तीन खतरा होगा. संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएंगी, एनडीए के घटक दलों को तोड़कर बीजेपी के साथ मिलाया जाएगा और कोई भी मनमाना बिल सरकार लेकर आएगी और विपक्ष के सवाल उठाने पर उसे मार्शल से बाहर फेंकवाया जाएगा.
इससे पहले संजय सिंह ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, "TDP ने बहुत समझदारी का फैसला किया है अगर स्पीकर BJP का होगा तो पार्टियां तोड़ी जाएंगी, सांसद सस्पेंड किए जाएंगे, संविधान की धज्जियां उड़ाई जाएंगी. अगर BJP समर्थन नहीं देती तो INDIA गठबंधन को TDP के स्पीकर का समर्थन करने पर विचार करना चाहिए."
ये भी पढ़ें- 'नाबालिग की सहमति मायने नहीं रखती, शारीरिक संबंध बनाना रेप', दिल्ली के कोर्ट ने आरोपी को ठहराया दोषी