Sanjay Singh on BJP: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने आज राज्यसभा में बीजेपी को आड़े हाथों लिया. संजय सिंह ने लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों का जिक्र कर बीजेपी को घेरा. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कामों की जमकर तारीफ की.


राज्यसभा में बोलते हुए संजय सिंह ने कहा, "11 महीने के बाद इस सदन में दोबारा आने का मौका मिला. इस बीच कई घटनाएं घटित हुईं. लोकसभा चुनाव कई घटनाओं का साक्षी बना. इस चुनाव में विपक्ष के नेताओं को पकड़कर जेल में डाला गया. ईडी-सीबीआई और अन्य जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया."


 




उन्होंने कहा, "राज्यों के मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला गया. मंत्रियों को जेल में डाला गया. भारत के प्रधानमंत्री महंगाई, बेरोजगारी, किसानों पर बात नहीं करते हैं. अग्निवीर योजना के कारण भारत की सीमाओं को कमजोर करने का जो काम किया है उस पर बात नहीं करते हैं. प्रधानमंत्री मुगल पर, मटन पर, मछली, मदरसा पर बात करते हैं. हद तो तब हो गई जब प्रधानमंत्री ने मुजरा जैसे शब्द का इस्तेमाल किया.


आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "हमारे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया. केजरीवाल ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली फ्री की, पानी फ्री, मां-बहनों को फ्री यात्रा, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवाने का काम किया. जिन्होंने देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे बढ़िया काम किया है." 


संजय सिंह ने कहा, "मैं सदन में सबको बताना चाहता हूं कि शराब घोटाला किसने किया है. इसकी जानकारी प्रधानमंत्री समेत बीजेपी के नेताओं को होनी चाहिए. असली शराब घोटाला शरत रेड्डी से 60 करोड़ की रिश्वत लेने वाले बीजेपी नेताओं ने इलेक्टोरल बॉन्ड लेकर किया है. ये रिश्वतखोर लोग हैं."


ये भी पढ़ें


Bansuri Swaraj: 'जो कहा सो किया...', राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में बोलीं बांसुरी स्वराज