Delhi Politics: दिल्ली में बस मार्शलों की बहाली के मुद्दे को लेकर सियासत तेज होती जा रही है. शनिवार को इस मुद्दे को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता के पैर तक पकड़ लिए थे, जिसकी खूब चर्चा हुई. वहीं रविवार (6 अक्टूबर) को संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की योजना याद दिला उनकी तारीफ की.


दिल्ली छत्रसाल स्टेडियम में आप के 'जनता की अदालत' कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने कहा, "याद है ना सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए नौ दिन अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, तीनों लोग धरने पर बैठे रहे. वह सीसीटीवी कैमरा किस काम आया? भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भतीजी दिल्ली आई थी. वह मार्केटिंग कर रही थी. उसका बैग चोरी हो गया.''






योजना का लाभ बीजेपी और कांग्रेस दोनों को मिलता है- संजय सिंह
संजय सिंह ने आगे कहा, ''पुलिस वालों को चोर मिल नहीं रहा था. पीएम की भतीजी का मामला था. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल के सीसीटीवी कैमरा को चेक करो, उससे चोर पकड़ा जाएगा. प्रधानमंत्री जी जब सीसीटीवी कैमरा लगता है, जब मोहल्ला क्लीनिंक लगता है, बस में मार्शल लगता है, मुफ्ती बिजली का जो लाभ मिलता है, फ्री पानी को जो लाभ मिलता, वह दिल्ली के दो करोड़ लोगों को मिलता है उसमें बीजेपी वाले भी हैं और कांग्रेस वाले भी हैं. किसी भी परियोजना का विरोध मत करना. जेल से, मुकदमे से और लाठी से केजरीवाल रुकने वाले नहीं हैं और ना ही केजरीवाल की फौज रुकने वाली है.''


सीएम केजरीवाल ने नौकरी वापस दिलाने का किया वादा
संजय सिंह ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा, ''मुकदमा से डरते तो नहीं हैं ना, जेल से डरते तो नहीं हैं ना, अपने नेता और भाई के साथ मिलकर लड़ाई को तैयार रहना.'' आज पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी जनता को संबोधित किया जिसमें बस के मार्शल का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मैं आ गया हूं. सभी की नौकरी वापस दिलवाउंगा, तनख्वाह वापस दिलवाउंगा.


ये भी पढ़ें- '...तो करूंगा BJP का प्रचार', अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी के सामने रखी ऐसी क्या शर्त?