Sanjay Singh On Waqf Amendment Bill: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर रेल, सेल, एयरपोर्ट और अयोध्या में भारतीय सेना की जमीन को हड़पकर उद्योपतियों को देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि अब इनकी नजर वक्फ बोर्ड की जमीन पर है.
आप सांसद संजय सिंह ने एबीपी न्यूज के साथ खास बातचीत में कहा, ''वक्फ बोर्ड कानून में संशोधन का खास मतलब है कि अपने कुछ दोस्तों को जमीन देना है. पूरे हिंदुस्तान में 8 लाख एकड़ जमीन है. इस जमीन पर इनकी नजर है और जब ये बिल सदन में आएगा तो हम इसका विरोध करेंगे.''
बोर्ड में अनियमितता और घोटाले को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ''सरकार किसकी है? आप कार्रवाई कीजिए न. इसमें अगर कोई अनियमितताएं या घोटाला है तो आप इसकी जांच कीजिए और कार्रवाई कीजिए. लेकिन आप किसी की संपत्ति थोड़े हड़प सकते हैं. ये वक्फ की संपत्तियां मुस्लिम समुदाय के पुरखो के द्वारा निश्चित काम के लिए है.''
उन्होंने आगे कहा, ''ये जमीन पुण्य के लिए काम के लिए है. किसी के रहने के लिए, कही से आमदनी हो तो किसी की शिक्षा के लिए है. आप किसी गलतफहमी में न रहिए. ये जमीनों को कब्जा करके किसी को देने की इनकी योजना है. मैं सरकार पर सीधा आरोप लगा रहा हूं और उसके पीछे का आधार ये है कि इन्होंने अभी अयोध्या में भारतीय सेना की साढ़े तेरह हजार एकड़ जमीन उठाकर अपने दोस्त को दे दिया''.
अब जेपीसी ये मामला चला गया है तो वहां पर ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटी में आपलोंगों के साथ तमाम लोगों की राय ले ली जाएगी तो उसके बाद में अपील आएगा तो आप सपोर्ट करेंगे? इस सवाल पर संजय सिंह ने कहा, ''मैं ये कहता हूं कि दो इनके साथ की सहयोगी पार्टियां हैं, वो वक्फ को और मजबूत करने की बात वो करते हैं.''
संजय सिंह ने कहा, ''चाहे वो टीडीपी हो या जेडीयू हो वक्फ को और मजबूत करने की बात करते हैं और एक जो अगुवा पार्टी है वो वक्फ की संपत्तियों को हड़पने की योजना बना रहे हैं. इनके अंदर भी तय करना है और हमलोगों को भी तय करना है. बिल आएगा तो विरोध करेंगे.''
ये भी पढ़ें:
दिल्ली के CM केजरीवाल को राहत नहीं, 20 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत