Sanjay Singh On Agnipath Scheme: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद अब 'अग्निपथ' योजना का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है. आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने भी 'अग्निपथ' योजना का मामला उठाया है. आप नेता ने गुरुवार (6 जून) को कहा कि 'अग्निपथ' स्कीम की समीक्षा की जेडीयू (JDU) की मांग 100 फीसदी उचित है. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस योजना को पहले ही वापस ले लिया जाना चाहिए था.


इससे पहले दिन में जेडीयू नेता के सी त्यागी ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा था कि पार्टी ने 'अग्निपथ' योजना की समीक्षा की मांग की है, और जाति जनगणना के मुद्दे को आगे बढ़ाएगी. 


'अग्निवीर' सेना के साथ विश्वासघात- संजय सिंह


पीटीआई से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा, ''अग्निवीर भारत माता और सेना के साथ विश्वासघात है. प्रधानमंत्री को इसे पहले ही वापस ले लेना चाहिए था. पहले एक जवान को एक वर्ष के लिए प्रशिक्षित किया जाता था लेकिन इस योजना (अग्निपथ) के तहत आपने प्रशिक्षण अवधि को घटाकर छह महीने कर दिया. हर युवा देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार रहता है. लेकिन आप सेना को कमजोर कर रहे हैं. जेडीयू की यह मांग 100 फीसदी सही है.''


गौरतलब है कि जून 2022 में, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने तीनों सशस्त्र सेवाओं की आयु प्रोफ़ाइल में कमी लाने के मकसद से कर्मियों की अल्पकालिक भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की. इस योजना के तहत साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु वर्ग के युवाओं को चार साल के लिए भर्ती करने का प्रावधान है, जिसमें से 25 प्रतिशत को 15 और वर्षों तक बनाए रखने का प्रावधान है.


बता दें कि लोकसभा चुनाव में एनडीए का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा है. एनडीए को 292 सीटों पर जीत हासिल हुई है. वहीं अकेले बीजेपी की सीटों की बात करें तो पार्टी को पिछले साल की तुलना में काफी कम सीटें आई हैं. बीजेपी को इस बार चुनाव में 240 सीटें मिली हैं. उधर इंडिया गठबंधन को 234 सीटों पर जीत हासिल हुई है. माना जा रहा है कि बीजेपी के कमजोर पड़ने के बाद कुछ मुद्दे हावी हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


AAP दिल्ली में अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव, कांग्रेस के साथ नहीं होगा गठबंधन