(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Budget 2024: मोदी सरकार के बजट पर संजय सिंह का बड़ा निशाना, 'यह सरकार बचाओ और महंगाई...'
Union Budget 2024: मोदी सरकार के बजट को 'सरकार बचाओ महंगाई बढ़ाओ' करार देते हुए AAP के संजय सिंह ने कहा कि किसानों और युवाओं के लिए कोई राहत नहीं है. डीजल-पेट्रोल पर टैक्स कम नहीं किया गया.
Sanjay Singh on Union Budget 2024: मोदी सरकार का 11वां बजट पेश होने पर AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई. इस बजट को लेकर संजय सिंह ने कहा कि ये कुल मिलाकर 'सरकार बचाओ महंगाई बढ़ाओ' बजट है. इस बजट से देश के सबसे बड़े वर्ग- किसानों को उम्मीद थी कि MSP दोगुना करेंगे, युवाओं को उम्मीद थी कि अग्निवीर योजना को ख़त्म किया जाएगा, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
संजय सिंह ने कहा, 'डीज़ल-पेट्रोल पर टैक्स कम करके राहत देने की बात कही जा रही थी, लेकिन ऐसा भी नहीं किया गया. ऐसे में सरकार ने किया क्या?' संजय सिंह ने आगे कहा, 'इस देश के छोटे निवेशक जो शेयर मार्केट में अपना पैसा लगाते हैं, उनके ऊपर टैक्स की मार दे दी जिसकी वजह से शेयर मार्केट धड़ाम हो गया है. यह घोर निराशा का बजट है.'
दिल्ली और पंजाब को लेकर बोले संजय सिंह
बजट में दिल्ली और पंजाब के लिए AAP की मांगें पूरी हो पाईं? इस सवाल के जवाब में संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि हमारी वही उम्मीद कायम है. ये दिल्ली को 325 करोड़ से ज़्यादा नहीं देंगे. पंजाब का जो 8000 करोड़ बाकी है, ये सरकार वही दे दे तो काफी है.
सदन में उठेगा बजट का मुद्दा
क्या सदन में विपक्ष बजट पर सरकार को घेरने की कोशिश करेगा? इस सवाल के जवाब में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि
अभी सदन में बजट पर चर्चा होनी है और हम इन सभी मुद्दों को सदन में उठाएंगे.
जानकारी के लिए बता दें कि इस बार के बजट में टैक्स को सरल बनाने का काम किया गया है. न्यू टैक्स रिजीम, टैक्स रेट स्ट्रक्चर को भी रिवाइज किया गया है. अब 0-3 लाख पर निल. 5 लाख तक पर 5 प्रतिशत, 10 लाख तक पर 7 प्रतिशत और स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाकर 75 हजार कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के रंजीत नगर इलाके में करंट से युवक की मौत, कर रहा था IAS परीक्षा की तैयारी