Delhi News: आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने एक वीडियो का हवाला देते हुए आरोप लगाया है कि बीजेपी के एक नेता निगम पार्षद रामचंद्र (Ram Chander) को अगवा करके ले गए हैं. संजय सिंह ने रामचंद्र के बेटे द्वारा जारी किए गए वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए यह दावा किया है. बता दें कि रामचंद्र वहीं हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले बीजेपी ज्वाइन की थी लेकिन दोबारा आप में वापसी कर ली थी. 


संजय सिंह ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा,''देश की राजधानी में BJP की खुलेआम गुंडागर्दी पार्षद रामचंद्र को धमका कर उनका अपरहण कर लिया गया है। उनको ED CBI लगाकर बदनाम करने की धमकी दी गई है. सुनिए उनके बेटे आकाश को. दिल्ली में ये क्या हो रहा है.''


 






रामचंद्र के बेटे ने बनाया वीडियो
इस वीडियो में एक युवक कार में बैठकर वीडियो बना रहा है जो खुद को रामचंद्र का बेटा आकाश रामचंद्र बता रहा है. इस वीडियो में उसने कहा, ''मैं आकाश राम चंद्र हूं. वार्ड 28 से निगम पार्षद रामचंद्र का बेटा बोल रहा हूं. बीजेपी के पूर्व पार्षद नारायण सिंह का कॉल मेरे पिता जी को आया था कि वह मेरे पिता से मिलना चाहते हैं घर के नीचे खड़े हैं. इसके बाद मेरे पिता घर के नीचे बनाए गए ऑफिस में गए.''


आकाश ने कहा, ''मेरे पिताजी घर के नीचे गए तो पता चला कि वहां चार-पांच लोग और हैं. मेरे पिता को डराया धमकाया गया कि ईडी और सीबीआई की रेड डालकर सड़ा देंगे. प्रदेश कार्य़ालय ले जा रहे हैं या कहां ले जा रहे हैं. मेरे पिता को अपने साथ ले गए हैं. हम बस उनको देखने जा रहे हैं.''


25 अगस्त को ज्वाइन की थी बीजेपी
बता दें कि 25 अगस्त को आम आदमी पार्टी के पांच पार्षदों ने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. रामचंद्र, पवन सहरावत, मंजू निर्मल, सुगंधा बिधूड़ी और ममता पवन ने बीजेपी ज्वाइन की थी लेकिन रामचंद्र ने दोबारा आप ज्वाइन करते हुए कहा था कि बीजेपी में जाना मेरी सबसे बड़ी गलती थी. 


घटना पर आप की ओर से आया यह बयान
उधर, आप की ओर से बयान जारी कर कहा गया है, ''आज दिल्ली में BJP के एक नेता ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर बवाना के वार्ड 28 से AAP पार्षद रामचंद्र जी को उनके घर से किडनैप कर लिया. BJP का यह कारनामा दिल्ली की क़ानून व्यवस्था पर एक तमाचा है और इस तमाचे की गूंज BJP के LG के कानों में भी पहुंची होगी जोकि दिल्ली में क़ानून व्यवस्था और पुलिस व्यवस्था के लिए ज़िम्मेदार हैं. इसके बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दबाव बनाया और अपहरण के लगभग दो घंटे बाद रामचंद्र जी को उनके घर भेज दिया गया.''


ये भी पढे़ं- दिल्ली में मच्छरों का आतंक, बारिश से वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन के बढ़े मामले, ऐसे रखें खुद को सुरक्षित