जेल से कैसे सरकार चलाएंगे सीएम अरविंद केजरीवाल? संजय सिंह ने बताई पूरी बात
Sanjay Singh Release: संजय सिंह ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल इस्तीफा नहीं देंगे और जेल से ही दिल्ली की 2 करोड़ जनता के लिए काम करेंगे.
Sanjay Singh on Arvind Kejriwal: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद बुधवार 3 अप्रैल को तिहाड़ जेल से बाहर आए और सबसे पहले हाथ जोड़ कर पार्टी कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंच कर उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से मिले और फिर पार्टी मुख्यालय पर आकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान संजय सिंह के तीखे तेवर देखने को मिले. उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संजय सिंह ने दो टूक कहा कि अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से बिल्कुल इस्तीफा नहीं देंगे. वह जेल से ही सरकार चलाएंगे और दिल्ली की 2 करोड़ जनता के लिए काम करेंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल पर बोले संजय सिंह
बीजेपी पर हमला करते हुए संजय सिंह ने सवाल किया कि बीजेपी अब भ्रष्टाचार और सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बोलेगी? जिस व्यक्ति ने IRS की नौकरी को लात मार कर जनता की सेवा करने का संकल्प लिया, जिस व्यक्ति ने 13 दिन तक भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन चलाया और 15 दिन का अनशनल रखा, जिस व्यक्ति ने जनता को जागरूक किया और आम आदमी को ताकत देने का काम किया, आप उनकी ईमानादारी पर सवाल उठाते हैं?
संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना
इतना ही नहीं, भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा देश के तानाशाह को अगर मेरी आवाज सुनाई दे रही है, तो मैं बताना चाहता हूं यह आम आदमी पार्टी है. हम आंदोलन की कोख से पैदा हुए हैं. हम डरने वाले नहीं हैं. हमारी पार्टी को बर्बाद करना चाहते हैं तो कोशिश कर लीजिए.
संजय सिंह ने आगे कहा कि सीएम केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया गया. उनका गुनाह क्या है? उनका गुनाह यह है कि वे दिल्ली की 2 करोड़ जनता में बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराना चाहते हैं. उनका गुनाह यह है कि वह लोगों को मुफ्त में पानी देना चाहते हैं.
यह भी पढ़ें: संजय सिंह ने सुनीता केजरीवाल से की मुलाकात, पैर छूकर लिया आशीर्वाद