(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
'सदन में BJP सांसदों ने मुझे जेल में भेजने की धमकी दी क्योंकि...', संजय सिंह का आरोप
Sanjay Singh News: आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम धमकियों से डरने वाली नहीं हैं. जेल जाने से कौन डरता है. सदन से ही जेल में भेज दीजिए.
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीजेपी के सांसदों ने उन्हें सदन में जेल में भेजने की धमकी दी. सोशल मीडिया एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए आप सांसद ने कहा कि वो पिछड़ों के हक में बोलते रहेंगे, चाहे उन्हें फांसी ही क्यों न दे दी जाए.
संजय सिंह ने कहा, "इस सदन की कार्यवाही के बारे में सत्ता पक्ष के लोग और विपक्ष के लोग ट्वीट करते हैं...हमारे एक साथी ने यहां पर ओबीसी आरक्षण जनसंख्या के आधार पर दिया जाए उस बहस में हिस्सा ले रहे थे...हम धमकियों से डरने वाली नहीं हैं. आप जेल भेजने की धमकी दे रहे हैं. उधर से कह रहे हैं कि इनको जेल में भेजा जाएगा...जेल से कौन डरता है. सदन से जेल भेज दीजिए..."
आप सांसद ने कहा, "जेल से डराइए मत...आप सरकार में हैं, सत्ता में हैं, जेल भेजना चाहते हैं...मैं सिर्फ ये कहना चाहता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के बारे में ये मेरी प्रबल धारना है कि वो दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों की विरोधी है."
आज सदन में मंत्री पीयूष गोयल की अगुवाई में BJP सांसदों ने मुझे जेल में भेजने की धमकी दी क्योंकि मैंने पिछड़ों के हक़ में हो रही बहस को BJP द्वारा रोकने का विरोध किया और tweet कर दिया।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) July 26, 2024
मैं भाजपाइयों को कहना चाहता हूँ “पिछड़ों के हक़ में बोलता रहूँगा चाहे फाँसी चढ़ा दो” pic.twitter.com/L9CAUochNk
इससे पहले के अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट में संजय सिंह ने कहा, "राज्य सभा में मोदी सरकार का पिछड़ा वर्ग विरोधी चरित्र सामने दिखा सपा सांसद मा. जावेद अली ख़ान के पिछड़ों की संख्या के आधार पर आरक्षण दिये जाने के प्राइवेट मेम्बर बिल पर BJP ने खूब हंगामा किया और सदन स्थगित करा दिया. BJP पिछड़ों दलितों आदिवासियों के ख़िलाफ़ हमेशा थी हमेशा रहेगी."
'BJP सांसदों के बच्चों को...', अग्निवीर के मसले पर संजय सिंह का केंद्र पर हमला