Sitaram Yechury Last Rites: देश के शीर्ष वामपंथ नेताओं में शुमार और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव रहे सीताराम येचुरी का 12 सितंबर को एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया. शनिवार को दिल्ली स्थित पार्टी के कार्यालय पर आप नेता मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह श्रद्धांजलि देने पहुंचे. दोनों नेताओं ने उनके निधन को भरपाई न होने वाला क्षति बताया.


AAP संसद संजय सिंह ने श्रद्धांजलि देने के बाद कहा, "सीताराम येचुरी का निधन इंडिया गठबंधन और देश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है. एक ऐसा योद्धा जो नफरत की राजनीति के खिलाफ जिंदगी भर लड़ता रहा, वो हमारे बीच से चले गए. मैं कामरेड सीताराम येचुरी को लाल सलाम कहता हूं."






आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "सीताराम येचुरी जी देश के एक बहुत बड़े नेता थे, वे देश की समझ, देश के मुद्दों के समाधान की समझ रखने वाले और सबको साथ लेकर चलने वाले एक नेता थे. वे एक लंबे समय तक देश की सेवा करते रहें हैं. वे हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहे हैं. व्यक्तिगत और राष्ट्रीय रूप से भी यह सभी के लिए बड़ी क्षति है. उनके जाने से जो क्षति हुई है, उसे कोई पूरा नहीं कर सकता है."


नेपाल के पूर्व पीएम ने भी दी श्रद्धांजलि 


इससे पहले सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि देने आरजेडी से राज्यसभा सांसद मनोज झा  भी पहुंचे थे. सपा सांसद रामगोपाल यादव ने उनके निधन पर कहा कि यह एक बड़ा नुकसान है. वह राजनीति में विपक्ष का मजबूत चेहरा थे. नेपाल के पूर्व प्रधान मंत्री माधव कुमार नेपाल ने सीताराम येचुरी को श्रद्धांजलि दी.


सीपीआईएम नेता सीताराम येचुरी का 12 सितंबर को निधन के बाद उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए पार्टी कार्यालय रखा गया है. वह सांस संबंधी बीमारी से जूझ पीड़ित थे. केरल के सीएम पी विजयन भी सीताराम येचुरी के अंतिम दर्शनों के लिए दिल्ली स्थित सीपीआईएम कार्यालय पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस संसदीय समिति की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी सीपीआईएम कार्यालय पहुंचकर सीताराम येचुरी को अंतिम श्रद्धांजलि दी. इस दौरान कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता जैसे जयराम रमेश, राजीव शुक्ला और अजय माकन आदि भी मौजूद रहे.


दिल्ली के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर पहुंचे अरविंद केजरीवाल, बजरंग बली से सभी की भलाई के मांगा आशीर्वाद