(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sanjay Singh Arrest News: देश में बोलने की आजादी छीनी जा रही है, सौरभ भारद्वाज का दावा- '2024 चुनाव से पहले बहुत सारे...'
Delhi Liquor Policy Case: सौरभ भारद्वाज के मुताबिक ईडी और सीबीआई ने अभी तक 1000 ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन कहीं से एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ. आगे भी कुछ नहीं मिलेगा.
Delhi News: दिल्ली आबकारी नीति मामले में आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh Arrest News) की बुधवार को गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने एक और बयान दिया है. अपने ताजा बयान में उन्होंने कहा कि देश में बोलने की आजादी छीनी जा रही है। लोकसभा चुनाव 2024 (Lok sabha Election 2024) से पहले बीजेपी सरकार बहुत सारे नेताओं को जेल में डालेगी. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि इससे पहले भी कई तानाशाह आये और चले गए. वर्तमान तानाशाही का भी अंत होगा. भारद्वाज के मुताबिक आप नेता संजय सिंह ने लगातार अदाणी के मामले को उठा रहे थे.
सौरभ भारद्वाज ने बुधवार को ईडी की रेड के बाद कहा था कि दिल्ली शराब घोटाला एक ऐसा फर्जी घोटाला है, जिसकी जांच पिछले 15 महीने से चल रही है. इस मामले में ईडी और सीबीआई ने अभी तक 1000 ठिकानों पर छापेमारी की, लेकिन कहीं से एक रुपया भी बरामद नहीं हुआ. संजय सिंह के आवास पर भी उन्हें कुछ नहीं मिलेगा. सच यह है कि बीजेपी लोकसभा चुनाव हार रही है. हार के डर से विपक्षी दलों के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.
जांच एजेंसी को नहीं मिलेगा सबूत
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता रीना गुप्ता ने कहा था कि संजय सिंह अडानी के मुद्दे पर सवाल पूछते रहे हैं, इसलिए उनके आवास पर ईडी ने छापेमारी की. केंद्रीय जांच एजेंसियों को पहले भी कुछ नहीं मिला था और आज भी कुछ नहीं मिलेगा. बता दें कि बुधवार को दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर ईडी ने संजय सिंह के सरकारी आवास पर छापेमारी की थी. करीब 10 घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने आप नेता को गिरफ्तार कर ईडी मुख्यालय ले गई. उसके बाद से दिल्ली सहित देश की राजनीति में सियासी भूचाल के हालात हैं. विपक्षी दलों ने ईडी की इस कार्रवाई की सख्त आलोचना की है.
यह भी पढ़ें: Sanjay Singh की गिरफ्तारी के बाद मनोज तिवारी बोले- 'जांच की तपिश CM केजरीवाल तक पहुंचेगी'