Delhi Liquor Policy Case: आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को ईडी (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. दिल्ली आबकारी नीति मामले में छापेमारी के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार किया. सुबह से ही संजय सिंह के घर पर रेड चल रही थी. इस पर अब आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने प्रतिक्रिया दी है. सीएम केजरीवाल ने कहा है कि संजय सिंह की गिरफ्तारी बिलकुल गैरकानूनी है. ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की बौखलाहट दर्शाता है. चुनाव तक ये कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करेंगे.


वहीं संजय सिंह को ईडी गुरुवार को कोर्ट में पेश करेगी. दूसरी तरफ संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आप नेताओं और कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन हो रहा है. इससे पहले दिन में ईडी ने इस मामले में संजय सिंह के आवास पर छापा मारा था. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई. अधिकारियों ने बताया कि मामले से जुड़े कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर भी इस अभियान के दौरान छापे मारे गए. ईडी ने इस मामले में पहले सिंह के स्टाफ सदस्यों और उनसे जुड़े अन्य लोगों से पूछताछ की थी.



ईडी ने पीएमएलए के तहत दर्ज किया था मामला


ऐसा आरोप है कि शराब व्यापारियों को लाइसेंस देने के लिए दिल्ली सरकार की 2021-22 के लिए लाई गई आबकारी नीति ने गुटबंदी को बढ़ावा दिया और कुछ डीलर को फायदा पहुंचाया, जिन्होंने इसके लिए कथित तौर पर रिश्वत दी थी. आप ने इस आरोप का खंडन किया है. दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से इस मामले की जांच कराने की सिफारिश करने के बाद इस नीति को रद्द कर दिया गया था. सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद ईडी ने धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के तहत एक मामला दर्ज किया था.



ये भी पढ़ें- Sanjay Singh Arrested: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर दिल्ली BJP अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की प्रतिक्रिया, बोले- 'पैसे खाए हैं तो...'