Sanjay Singh Arrested: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, 'BJP को 5 राज्यों में हार का डर, बिना सबूत के हुई कार्रवाई'
Sanjay Singh Arrest News: संजय सिंह की गिरफ्तारी का आम आदमी पार्टी ने कड़े शब्दों में विरोध किया है. पार्टी ने आरोप लगाया कि बिना सबूत के गिरफ्तारी हुई है. साथ ही बीजेपी पर भी निशाना साधा.
![Sanjay Singh Arrested: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, 'BJP को 5 राज्यों में हार का डर, बिना सबूत के हुई कार्रवाई' Sanjay Singh Arrested ED AAP Reaction Atishi Saurabh Bhardwaj Sanjay Singh Arrested: संजय सिंह की गिरफ्तारी पर AAP की पहली प्रतिक्रिया, 'BJP को 5 राज्यों में हार का डर, बिना सबूत के हुई कार्रवाई'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/04/16a3f20e5fed2881a1762793041bbc5b1696425695488129_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Singh News: संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि संजय सिंह को बिना सबूत गिरफ्तार किया गया. पिछले कुछ हफ़्तों जनता में केंद्र सरकार के लिए ज़बरदस्त नेगेटिविटी है. पांच राज्यों में अधिकतर चुनाव बीजेपी हार रही है. जनता बीजेपी को वापस लाने को तैयार नहीं है.
वहीं दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा कि पिछले एक साल से केंद्रीय एजेंसियां सिर्फ़ इसी काम पर लगी हुई हैं कि एक भी रुपए के आप का भ्रष्टाचार मिल जाए लेकिन नहीं मिला. आज संजय सिंह की गिरफ़्तारी इसलिए हुई है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी को संजय सिंह से डर लगता है. उन्हें आवाज़ उठाने वालों से डर लगता है. कल जाने माने पत्रकारों को हिरासत में लिया गया क्योंकि वो सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हैं.
आतिशी ने आगे कहा कि कल टीएमसी के नेताओं के साथ दुर्व्यवहार किया गया. ये दिखाता है कि उनकी बौखलाहट कितनी है. ये इसलिए है क्योंकि जनता के बीच दिख रहा है कि बीजेपी की सरकार जा रही है. लेकिन हम आम आदमी पार्टी के सिपाही हैं, आपसे डरने वाले नहीं हैं. आपने एक मनीष सिसोदिया को जेल भेजा, हज़ार मनीष सिसोदिया पैदा हो गए हैं. यही संजय सिंह के पीछे होगा. ये बीजेपी के अंत की शुरुआत है.
दस घंटे की छापेमारी के बाद संजय सिंह गिरफ्तार
बता दें कि बुधवार सुबह सात बजे से ही ईडी दिल्ली में संजय सिंह के सरकारी आवास पर छापेमारी कर रही थी. दस घंटे की छापेमारी के बाद ईडी ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. सूत्रों के मुताबिक, ईडी आप सांसद के जवाब से संतुष्ट नहीं थे. संजय सिंह के आवास के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता पहुंच गए और नारेबाजी शुरू कर दी. पुलिस को संजय सिंह को घर से गाड़ी तक ले जाने में मशक्कत करनी पड़ी. कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)