Sanjay Singh Arrest: 'अब तो यह स्पष्ट है केजरीवाल भ्रष्ट है', दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा का 19 चौराहों पर प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन
Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के आईटीओ चौराहे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी महिला मोर्चा के समर्थन में पहुंचे और उन्होंने प्ले कार्ड हाथ में लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
![Sanjay Singh Arrest: 'अब तो यह स्पष्ट है केजरीवाल भ्रष्ट है', दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा का 19 चौराहों पर प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन Sanjay Singh Arrested News Delhi BJP Mahila Morcha Protest Against Arvind Kejriwal AAP Government Virendra Sachdeva Sudhanshu Trivedi ANN Sanjay Singh Arrest: 'अब तो यह स्पष्ट है केजरीवाल भ्रष्ट है', दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा का 19 चौराहों पर प्ले कार्ड लेकर प्रदर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/06/8c9ed3078e1b01645d3e2228ef0900191696598921428367_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Singh Arrest News: दिल्ली सरकार (Delhi Government) और आम आदमी पार्टी (AAP) की इन दिनों फिर से मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. पहले सत्येंद्र जैन (Satyendra Jain), उसके बाद मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) और अब संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में विपक्षी पार्टी के लिए बड़ा मुद्दा हाथ लग गया है. बीजेपी भी इस मौके को अच्छी तरह से भुनाने में लगी है. बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता लगातार आप के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. बीजेपी का दावा है कि दिल्ली सरकार पूरी तरह भष्ट है.
इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली बीजेपी महिला मोर्चा की तरफ से राजधानी के प्रमुख 19 चौराहों पर सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक हाथों में प्ले कार्ड लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान आईटीओ चौराहे पर दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा महिलाओं के समर्थन में पहुंचे और उन्होंने प्ले कार्ड हाथ में लेकर विरोध प्रदर्शन किया. बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं के हाथ में अलग-अलग प्रकार के स्लोगन लिखे हुए प्ले कार्ड थे.
'केजरीवाल के खेल में सिसोदिया गया जेल में'
प्ले कार्ड पर लिखा था कि 'अब तो यह स्पष्ट है केजरीवाल भ्रष्ट है, केजरीवाल के खेल में सिसोदिया गया जेल में, शराब की यारी पड़ गई भारी, माता-बहनों की लग गई हाय-भ्रष्ट केजरीवाल बचाने न पाए.' इस तरह के स्लोगन लिखे प्ले कार्ड को लेकर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रमुख चौराहों पर प्रदर्शन किया.
आप का चरित्र अब तार-तार हो रहा- सुधांशु त्रिवेदी
दूसरी तरफ बीजेपी के राज्यसभा सांसद और प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आप और केजरीवाल सरकार पर दिल्ली आबकारी नीति मामले को लेकर काफी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, "आप का चरित्र अब तार-तार हो रहा है. पहले उनके मंत्री सत्येन्द्र जैन भ्रष्टाचार के आरोप में जेल गए और उन्हें कोर्ट से जमानत नहीं मिली, फिर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जेल गए. अब भ्रष्टाचार के आरोप में संसदीय दल के नेता संजय सिंह रिमांड पर हैं. आप में भ्रष्टाचार आम होता जा रहा है."
'आज ठगा हुआ महसूस कर रही जनता'
सुधांशु त्रिवेदी ने आगे कहा, "कोर्ट कह रहा है कि जिस तरह के सबूत आए हैं, उन्हें हिरासत में रखकर पूछताछ करना जरूरी है. मूल्यों की राजनीति स्थापित करने का दावा कर सत्ता में आई आप एक तरह से कमजोर होती दिख रही है. मूल्यविहीन पार्टी. दिल्ली की जनता आज ठगा हुआ महसूस कर रही है."
ये भी पढ़ें- Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण के चलते GRAP का स्टेज-1 लागू, इन चीजों पर लगा पूरा बैन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)