Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) का बीजेपी (BJP) पर हमला जारी है. इस बीच शुक्रवार को दिल्ली की अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार में मंत्री आतिशी (Atishi) ने कहा है कि संजय सिंह के घर पर ईडी (ED) की रेड चली. घर के सभी कमरों की जांच की गई, लेकिन एक भी चीज उनको नहीं मिली. फिर भी संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया. ये समझने की जरूरत है कि आखिर ये गिरफ्तारी क्यों हुई.


आतिशी ने आगे कहा, "जो नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या बीजेपी के खिलाफ बोलता है. उनके पीछे ईडी और सीबीआई को लगा दिया जाता है. जब से इंडिया गठबंधन बना है, तब से एक सेट पैटर्न हो गया है कि एक तरफ गठबंधन बढ़ता चला जाता है तो दूसरी ओर इनके नेताओं के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कार्रवाई शुरू हो जाती है. लोगों को डराने और चुप कराने की कोशिश की जाती है.


'डीएमके नेताओं के घर से रेड का सिलसिला शुरू हुआ'


मंत्री ने कहा कि पहले डीएमके नेताओं के घर पर ईडी की रेड से ये सिलिसिला शुरू हुआ. फिर अखिलेश यादव के यहां सीबीआई की रेड हुई. उसके बाद कांग्रेस के नेता चिदंबरम के यहां सीबीआई की रेड शुरू हो जाती है. शरद पवार के यहां पर भी ईडी का रेड होती है. ममता बनर्जी के यहां पर भी ईडी की रेड हुई. झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के घर पर भी ईडी की रेड होती है. ये पैटर्न क्या दिखा रहा है. ये दिखा रहा है कि पीएम मोदी को अब डर सता रहा है. इनको ये डर सता रहा है कि इंडिया गठबंधन की वजह से वो चुनाव हार रहे हैं. वरिष्ठ पत्रकारों के घर पर भी रेड हो रही है.


'आम आदमी पार्टी आपसे डरने वाली नहीं'


आप नेता ने कहा, "बीजेपी कहती है कि पार्टी की वाशिंग मशीन में धुल जाओ तो सारे केस धुल जाएंगे. अजीत पवार के सारे केस धुल गए. शुभेंदु अधिकारी के सारे केस धुल गए. नारायण राणे और हिमंता बिस्वा शर्मा जैसे लोगों के केस धुल गए, उनके यहां रेड नहीं होती. आने वाला चुनाव इंडिया गठबंधन से हार रहे हैं, इसलिए अपनी वो हर एजेंसी का इस्तमाल कर रहे हैं. अगर हम देखें तो रेड का सिलसिला अप्रैल से ही शुरू हो गया. इंडिया अलायंस और आप पार्टी आपसे डरने वाली नहीं है. आप चाहे कितनी रेड कर लें."


इंडिया गठबंधन के सारे घटक दल एक साथ- आतिशी


दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए इंडिया गठबंधन के सारे घटक दल एकसाथ हैं और रहेंगे. चाहे जितनी ईडी और सीबीआई की रेड होगी, आने वाले 2024 लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन, बीजेपी को हराकर रहेगा. उन्होंने कहा, "दूसरी पार्टियों के नेता जो इस एक्साइज पॉलिसी पर टिप्पणी करना चाहते हैं, मैं उनसे आग्रह करूंगी कि सुप्रीम कोर्ट और ईडी की गुरुवार की बहस को देख लें, जिसके बाद साबित हो जाएगा की ईडी के पास कोई सबूत नहीं है."


ईडी को आतिशी ने दी ये चुनौती


आतिशी ने कहा कि 15 महीनों के बाद भी ईडी और सीबीआई सुप्रीम कोर्ट के सामने एक भी सबूत नहीं रख पाई. जब यह घोटाला शुरू हुआ था, तब वे कहते थे कि 50 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ. कुछ दिन बाद बोले कि आठ हजार करोड़ का हुआ, फिर कहा 300 करोड़, उसके बाद 50 करोड़ और अब कह रहे हैं तीन करोड़ का घोटाला हुआ. कुछ दिन बाद कहेंगे कि संजय सिंह के पास 200 रुपये मिले तो 200 रुपये का घोटाला हुआ. उन्होंने कहा, "मैं ईडी को चुनौती देती हूं, एक रुपया का भी घोटाला ईडी साबित करे वरना सभी अधिकारी इस्तीफा दें."


ये भी पढ़ें- Sanjay Singh News: राहुल गांधी का बयान न आने पर अरविंद केजरीवाल बोले- 'क्या फर्क पड़ता है, सरकार को...'