Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली आबकारी नीति मामले में सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) की गिरफ्तारी से आम आदमी पार्टी (AAP) की मुश्किलें इन दिनों एक बार फिर से बढ़ी हुई हैं. इस कथित शराब घोटाले की जांच की आंच में आए दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) अभी भी तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद हैं और तमाम कोशिशों के बाद उन्हें बेल नहीं मिल पाई है. मनीष सिसोदिया पार्टी में नंबर 2 की हैसियत रखते थे और कहा जाता है कि कोई भी अहम फैसला उनके बिना नहीं होता था.


इसी साल फरवरी महीने में 26 तारीख को हुई मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी से आप को संगठनात्म झटका तो लगा ही साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने के प्रयासों और छवि पर भी असर पड़ा. इससे पहले से ही दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री रहे सत्येंद्र जैन भी लंबे समय तक मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद रहे. उन्हें कुछ समय पहले ही स्वास्थ्य खराब होने के आधार पर बेल मिली है. हालांकि, जेल से बाहर आने के बाद अभी तक वो किसी भी प्रकार की सक्रिय भूमिका में नहीं आए हैं.


संजय सिंह की गिरफ्तारी आप के लिए बड़ा झटका


एक के बाद एक लगे इन झटकों से उबर कर किसी तरह अरविंद केजरीवाल की आप खुद को मजबूत बनाने की कोशिश में लगी रही. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मिल कर मध्य प्रदेश और छतीसगढ़ में कई सफल सभाएं कीं. इस बीच जैन और सिसोदिया की जगह मंत्री बनाए गए सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने दिल्ली सरकार के अलग-अलग विभागों के काम को संभाल लिया. वहीं संजय सिंह, उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत बनाने के साथ आप की तरफ से सक्रिय राजनीतिक गतिविधियों को अंजाम दे रहे थे. ऐसे में शराब घोटाला मामले में उनकी गिरफ्तारी से आप को एक बहुत ही बड़ा झटका लगा है.


आप के कुछ और नेताओं के खिलाफ हो सकती है कार्रवाई


कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में आप और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें और भी बढ़ सकती हैं, क्योंकि दिनेश अरोड़ा और राघव रेड्डी के सरकारी गवाह बनने के बाद पार्टी के कुछ और भी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है. वहीं मुख्यमंत्री आवास के नवीनीकरण में अनियमितताओं को लेकर सीबीआई भी जांच करने जा रही है. संजय सिंह की गिरफ्तारी से आप में काफी रोष है. आप नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार आप को खत्म करने की साजिश कर रही है, लेकिन वे उनके मंसूबों को कमायाब नहीं होने देंगे.


'केजरीवाल की लोकप्रियता से डरी बीजेपी'


दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने मोदी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, "बीजेपी और केंद्र तानाशाही पर उतर आई है. अरविंद केजरीवाल की लोकप्रियता से बीजेपी डरी हुई है. यही वजह है कि वो आप के एक-एक शीर्ष नेताओं को झूठे मामलों में फंसाकर जेल भेजने का काम कर रही है."


ये भी पढ़ें- Sanjay Singh News: कपिल मिश्रा का संजय सिंह से सवाल, पूछा- विवेक त्यागी कैसे बन गया शराब माफिया का पार्टनर?