Sanjay Singh Arrest: आप सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया एक्स पर उनका एक वीडियो संदेश जारी किया है. इस वीडियो में आप सांसद संजय सिंह केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि दिनभर की छापेमारी में कुछ नहीं निकला लेकिन जबरन गिरफ्तारी की जा रही है. पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए आप सांसद ने कहा कि आप चुनाव हार रहे हैं और ये आपकी हताशा और हार के संकेत हैं.
वीडियो संदेश में संजय सिंह ने कहा, "नरेंद्र मोदी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ और अडानी के महाघोटाले के खिलाफ मैं लगातार बोलता रहा. अपनी आवाज उठाता रहा. ईडी में अडानी के खिलाफ, उनके घोटाले के खिलाफ कई शिकायतें कीं. उस पर कभी कोई कार्रवाई नहीं की. आज अचानक ईडी मेरे घर पर पहुंच जाती है. दिनभर छापेमारी की, सारी जांच की, सब कुछ खोज डाला लेकिन कुछ नहीं निकला. इसके बावजूद जबरन गिरफ्तारी की जा रही है. लेकिन हम लोग आम आदमी पार्टी के सिपाही हैं."
आप सांसद ने आगे कहा, "मोदी जी से कहना चाहते हैं कि आप बुरी तरह से चुनाव हार रहे हैं. ये आपकी हताशा का संकेत है. ये आपकी हार का संकेत है. ये उदाहरण है इस बात का कि एक डरपोक प्रधानमंत्री किस तरीके से जुल्म करके, तानाशाही करके, लोगों के जेल में डालकर चुनाव जीतना चाहता है."
संजय सिंह ने ये भी कहा, "मोदी जी मैं आपको याद दिलाना चाहता हूं कि जब-जब जुल्म बढ़ता है, तब-तब उसके खिलाफ जनता की आवाज बुलंद होती है. मैंने पहले भी कहा है अपने साथियों से और आज भी दोहरा रहा हूं मरना मंजूर है लेकिन डरना मंजूर नहीं है. चाहे जितनी यातानाएं मोदी दें. नरेंद्र मोदी सरकार के भ्रष्टाचार के खिलाफ, अडानी के महाघोटाले के खिलाफ बोलता रहा हूं और बोलता रहूंगा. आज दिनभर की छापेमारी के बाद पूरा घर खोद डाला लेकिन कुछ नहीं मिला. बावजूद इसके गिरफ्तारी हो रही है. अभी दुनियाभर की झूठी खबरें प्लांट की जाएंगी. दुनियाभर के झूठे समाचार फैलाए जाएंगे."