Delhi News: मणिपुर में जारी हिंसक (Manipur Violence) घटनाओं के खिलाफ आम आमदी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) का पांचवे दिन भी संसद भवन परिसर  में धरना जारी है. उन्होंने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है​ कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) इंडिया का अपमान कर रहे हैं. इंडिया (I.N.D.I.A) का तुलना पीएम आतंकवादी संगठन से कर रहे हैं. मणिपुर जल रहा है और पीएम गाली गलौज कर रहे हैं. 


जब हमारे पीएम इतने संवेदनहीन हो चुके हैं कि वो बूथ को मजबूत कर रहे हैं. पीएम का नारा है कि वो बूथ पर जोर देंगे. भले ही मणिपुर  हो कमजोर हो. दरअसल, साल 2024 मे दोबारा कैसे सत्ता में आएंगे, उन्हें अभी से सत्ता की भूख सता रही है. ऐसे समय में जब मणिपुर जल रहा है और वो पटाखा जला रहे हैं. तो विपक्ष की जो अपनी जिम्मेदारी है वे निभाने जा रहा है. विपक्षी गठबंधन का एक संसदीय दल वहां जाएगा और वहां के हालात का जायजा लेगा. 



क्या देश में कानून व्यवस्था बची हुई है?


केंद्र सरकार द्वारा सीबीआई जांच कराने के फैसले पर उनका कहाना है कि अब तक वो क्यों सोए हुए थे. जब एक कारगिल का योद्धा सामने आया और उसने कहा कि मैंने अपने देश की रक्षा की, लेकिन अपनी पत्नी की रक्षा नहीं कर पाया. केंद्र सरकार को इससे बड़ा प्रमाण और क्या चाहिए. महिला को निर्वस्त्र करने की घटना चार मई की है. 18 मई को एफआईआर लिखी जाती है. 12 जून को राष्ट्रीय महिला आयोग से इसकी शिकायत की जाती है. सदन का सत्र शुरू होता है. उसके बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होती है. क्या आपको लगता है कि देश में कानून व्यवस्था बची हुई है.


यह भी पढ़ें: Manipur Violence: पीएम मोदी से पहले मणिपुर जाएंगे INDIA के सांसद, कांग्रेस नेता बोले- 'शाम तक जारी होगी नामों की लिस्ट'