Delhi Politics: संजय सिंह का BJP पर हमला, कहा- 'इन्होंने देश को बेच दिया, समय आने पर महिलाएं देंगी जवाब'
Delhi Politics: संजय सिंह ने कहा कि वर्षों से सुन रहा हूं, मोदी है तो मुमकिन है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. महंगाई, बेरोजगारी, किसानों को फसल का सही मुआवजा, और सभी को पक्का मकान वाले वादे क्या पूरे हुए.
Delhi News: आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोल दिया है. उन्होंने महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) पास होने के बाद इसको लेकर पूछे एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इन्होंने तो पूरा देश... बेच दिया. महिला आरक्षण भी सिर्फ जुमला है. समय आने पर देश की महिलाएं इन्हें जवाब देंगी.
BJP लोगों को और बेवकूफ नहीं बना सकती
आप सांसद संयज सिंह यही पा नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा कि जब बीजेपी सत्ता में आई है, तभी से यह कहा जा रहा है कि मोदी है तो मुमकिन है. अगर ऐसा है तो क्या 18 Crore लोगों को नौकरी मिल गई? क्या महंगाई कम हो गई? क्या सभी को पक्का मकान मिल गया? क्या काला धन वापस आ गया? क्या किसानों को फसल का सही दाम मिल गया? क्या 15 लाख रुपये लोगों को मिल गया. नहीं न.... इसलिए मैं, कहता हूं महिला आरक्षण सिर्फ जुमला है. क्या फसल का दाम दोगुना हो गया. बेवकूफ बनाने की बीजेपी की इस परंपरा को हम लोग पहचान गए हैं. अब उनका कुछ भी चलने वाला नहीं है.
जनता सब कुछ जानती है
दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी और विरोधी दलों के बीच सियासी घमासान चरम पर है. इंडिया गठबंधन के नेता इस बार बीजेपी को सत्ता से हर हाल में बेदखल करना चाहते हैं. वहीं, केंद्र सरकार और बीजेपी नेतृत्व भी विपक्ष को लगातार तीसरी बार लोकसभा चुनाव में सियासी मात देने के लिए कमर कस चुकी है. इसी क्रम में मोदी सरकार ने महिला आरक्षण बिल पास कराकर विपक्ष को दबाव में लेने की कोशिश की है. दूसरी तरफ विपक्षी नेताओं का कहना है कि जनता सबकुछ जानती है. लोकसभा चुनाव के दौरान लोग बीजेपी को उसके वादाखिलाफी का करारा जवाब देंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi Water Supply: करावल नगर इलाके के लाखों लोग दूषित पानी पीने को मजबूर, अब इससे राहत की जगी उम्मीद