Arvind Kejriwal Bail News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की जमानत पर दिल्ली हाईकोर्ट (High Court) की ओर से रोक लगने के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने 'एक्स' पोस्ट में लिखा है कि मोदी सरकार की गुंडागर्दी देखिए, अभी ट्रायल कोर्ट का आदेश भी नहीं आया है. अभी उसकी आदेश की कॉपी भी नहीं मिली है. इसके बावजूद मोदी की ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुंच गई?
संजय सिंह ने लिखा, ''मोदी सरकार की गुंडागर्दी देखिए अभी ट्रायल कोर्ट का आदेश ही नहीं आया, आदेश की कॉपी भी नहीं मिली तो मोदी की ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुंच गई? क्या हो रहा है इस देश में? न्याय व्यवस्था का मजाक क्यों बना रहे हो मोदी जी, पूरा देश आपको देख रहा है?''
रिहाई वाले दिन जमानत पर रोक
सीएम केजरीवाल से जुड़े मामले में शुक्रवार को नाटकीय घटनाक्रम सामने आया, जब रिहाई वाले दिन उनकी जमानत पर हाई कोर्ट ने रोक लगा दी. उन्हें निचली अदालत ने गुरुवार को जमानत दे दी थी और नियमों के तहत उन्हें आज (21 जून) को तिहाड़ से रिहा किया जाना था लेकिन हाई कोर्ट में सुनवाई तक बेल पर रोक लगा दी गई है.
संजय सिंह ने निचली अदालत के फैसले पर कही थी यह बात
उधर, गुरुवार को निचली अदालत से जमानत की मंजूरी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी में उत्साह का माहौल था. संजय सिंह ने जमानत मिलने पर बीजेपी को घेरते हुए कहा था, ''झूठ फरेब और फर्जी तथ्यों के आधार पर बनाए गए मामले में न्याय की जीत हुई. अरविंद केजरीवाल जी को मिलने वाली जमानत से देश की न्याय व्यवस्था में लोगों का विश्वास मजबूत होगा. ये फैसला बीजेपी के झूठ पर जोरदार तमाचा है. आम आदमी पार्टी के एक एक कार्यकर्ता में खुशी की लहर है.''
ये भी पढ़ें- ED वाले हाई कोर्ट में किस ऑर्डर को चुनौती देने पहुंचे? सौरभ भारद्वाज का सवाल