Arvind Kejriwal News: संजय सिंह ने BJP पर बोला हमला, कहा- 'ऐसा कोई कानून नहीं जो सुनीता केजरीवाल को मिलने से रोक सके'
Arvind Kejriwal Jail: आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल के जेल में सारे अधिकार छीन लिए गए हैं. सामान्य कैदी के जो भी अधिकार होते हैं, वो भी छीन लिए गए हैं.
Sanjay Reaction On Arvind Kejriwal Meeting: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी और जेल प्रशासन पर हमला बोला है. उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के मसले पर जेल प्रशासन के रवैये पर कहा कि ऐसा कोई कानून नहीं है, जो सुनीता केजरीवाल को दिल्ली के सीएम से मिलने से रोक सके.
संजय सिंह ने दावा किया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में उत्पीडन का सामना करना पड़ रहा है. उन्हें 23 दिन बाद इंसुलिन दिया गया. 24 घंटे पीएमओ और एलजी उन पर निगरानी रखते है. किसी से मुलाकात होनी है, तो आतंकवादी और माफिया जैसे मुलाकात कराई जाती है.
'हमारी मुलाकातें भी कर दी कैंसिल'
उन्होंने कहा कि हमारी मुलाकातें तक कैंसिल कर रहे है. अब तो उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से भी सीएम मुलाकात कैंसिल कर दी गई है. कोई नियम या कोई कानून नहीं कि पत्नी की मुलाकात कैंसिल कर सके. जबकि मेल कर के बताया गया कि सुनीता केजरीवाल और आतिशी आज मिलने के लिए जाएंगे.
दो लोगों की एक साथ हो सकती है मुलाकात - संजय सिंह
संजय सिंह के अनुसार जेल का नियम कहता है कि दो लोग जिनका नाम पहले से दिया गया है, वो मुलाकात एक समय में कर सकते है. दो लोगों की मुलाकात एक साथ हो सकती है, जिनका नाम पहले से दिया गया हो. आप नेता संजय सिंह ने ये भी कहा कि अरविंद केजरीवाल के जेल में सारे अधिकार छीन लिए गए हैं. सामान्य कैदी के जो भी अधिकार होते हे वो भी छीन लिए गए हैं.
बता दें कि ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च 2024 को गिरफ्तार किया था. जबकि एक अप्रैल 2024 से वह न्यायिक हिरासत में भेजे जाने की वजह से जेल में हैं.