Arvind Kejriwal Latest News: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी सरकार अवैध रूप से जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने कहा कि अब एक बड़ा खुलासा हुआ है कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी गलत थी. बिना गृह मंत्रालय की मंजूरी के गिरफ्तारी की गई.
संजय सिंह ने कहा, "अब अरविंद केजरीवाल के वो दिन कौन लौटाएगा जो उन्होंने गिरफ्तारी के दौरान जेल में बिताया है. आज MHA के अधिकारी भी गिरफ्तारी को गलत बता रहे हैं. हमें अदालत में जो कार्यवाही करनी है वो करेंगे, लेकिन 6 महीने उन्हें अवैध रूप से जेल में रखा गया. केजरीवाल की गिरफ्तारी सरकार गिराने के लिए की गई थी."
'आप' ने केजरीवाल पर मुकदमा चलाने के दावों को खारिज किया
इससे पहले दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी समेत 'आप' के नेताओं ने शनिवार को उन दावों को खारिज कर दिया कि उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए प्रवर्तन निदेशालय को मंजूरी दे दी है. हालांकि, इस मुद्दे पर उपराज्यपाल (एलजी) कार्यालय से तत्काल कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के सूत्रों ने बताया कि आबकारी नीति से जुड़े धन शोधन मामले में केजरीवाल के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी अभी तक नहीं मिली है.
आप के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया (जो आबकारी नीति मामले में भी आरोपी हैं) ने एक बयान में कहा, 'ईडी को (केजरीवाल के खिलाफ) मुकदमा चलाने की मंजूरी मिलने की खबरें झूठी हैं. अगर उपराज्यपाल ने मुकदमा चलाने की मंजूरी दी थी, तो ईडी उसकी प्रति क्यों नहीं दिखा रही है.' मुख्यमंत्री आतिशी ने दावा किया कि उपराज्यपाल की ओर से मुकदमा चलाने की मंजूरी देने की खबरें केवल 'लोगों को गुमराह करने और वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने' के लिए फैलाई जा रही हैं.