आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी राहत मिली. सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मंगलवार (2 अप्रैल) को जमानत दे दी. इस पर उनकी पत्नी अनीत सिंह ने कहा कि जब तक तीन भाई बाहर नहीं आएंगे, कोई जश्न नहीं मनाएगा. बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में बंद हैं.
अनीत सिंह ने कहा, "अभी ये संघर्ष बहुत लंबा है. जब तक तीनों भाई हमारे बाहर नहीं आते हैं तब तक हम कोई जश्न नहीं मनाएंगे. न्यायपालिका का बहुत बहुत धन्यवाद कि उन्होंने एक बड़ी राहत दी है. सत्यमेव जयते. आज वो बाहर नहीं आएंगे, कल तक आएंगे."
बता दें कि संजय सिंह बीते छह महीने से जेल पर थे. सुप्रीम कोर्ट में ईडी ने जमानत का विरोध नहीं किया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जमानत की शर्तें निचली अदालत तय करेगी. फिलहाल संजय सिंह अस्पताल में भर्ती हैं. दिल्ली में आप सरकार में मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया.
एबीपी न्यूज़ से बातचीत में आतिशी ने कहा, "संजय सिंह की जमानत सच की जीत है. ईडी का पूरा केस झूठे गवाहों पर टिका है. सीएम केजरीवाल और मनीष सिसोदिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद है. लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं."
न्यायमूर्ति संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति पी बी वराले की पीठ ने छह महीने से जेल में बंद संजय सिंह को रिहा करने का आदेश दिया.प्रवर्तन निदेशालय ने कहा कि अगर सिंह को मामले में जमानत दी जाती है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है.
संजय सिंह की जमानत पर मां की पहली प्रतिक्रिया, 'गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए था लेकिन...'