(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
AAP के लिए 'संजीवनी' बनेगी संजय सिंह की रिहाई? कंधों पर होंगी कई जिम्मेदारी
Sanjay Singh News: दिल्ली और पंजाब के सभी विधायकों को पार्टी से जोड़ कर रखने का काम भी संजय सिंह की ही ज़िम्मेदारी होगी. गठबंधन में शामिल सभी दलों के साथ AAP का तालमेल बिठाने का काम संजय सिंह करेंगे.
Sanjay Singh Bail: आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है. संजय सिंह बेल पर अब जेल से रिहा होंगे. ऐसे में अब संजय सिंह की पार्टी में क्या भूमिका होगी इसको लेकर सवाल उठने लगे हैं.
ये सवाल इसलिए भी पूछा जा रहा है क्योंकि संजय सिंह की रिहाई ऐसे वक़्त पर हुई है जब पार्टी की पूरी टॉप लीडरशिप जेल में है. ऐसे में संजय सिंह की रिहाई भारी संकट से जूझ रही AAP के लिये संजीवनी की तरह है.
AAP में संजय सिंह का बड़ा रोल
पार्टी सूत्रों की मानें तो अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की गैरहाजिरी में अब संजय सिंह ही पार्टी के चुनावी कैंपेन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे. पार्टी के सभी बड़े फैसलों में भी संजय सिंह की बड़ी भूमिका होगी. लोकसभा चुनाव लड़ने की रणनीति तैयार करने में भी संजय सिंह का रोल होगा.
बड़े चेहरों की कमी से जूझ रही पार्टी के बड़े स्टार प्रचारक के तौर पर संजय सिंह उन सभी राज्यों में प्रचार करते हुए नज़र आएंगे, जिन-जिन राज्यों में पार्टी ने उम्मीदवार तय किए हैं.
संगठन और सरकार को टूटने से बचाने का जिम्मा
संजय सिंह के जेल से बाहर आने के बाद उनकी एक बड़ी भूमिका ये भी होगी कि कैसे इस संकट की स्थिति में पार्टी और सरकार को टूटने से बचाया जा सके. संजय सिंह पार्टी के वो कद्दावर नेता हैं जिनके घर पर अक्सर दिल्ली और पंजाब के विधायकों और नेताओं का तांता लगा रहता है.
ऐसे में सूत्रों की मानें तो दिल्ली और पंजाब के सभी विधायकों को पार्टी से जोड़ कर रखने का काम भी संजय सिंह की ही ज़िम्मेदारी होगी. वो इसलिए क्योंकि इस वक्त पार्टी के लिए दिल्ली और पंजाब में सरकार को बचाए रखना भी एक बड़ी चुनौती है.
संजय सिंह की जमानत पर गोपाल राय की प्रतिक्रिया
जब पार्टी के नेताओं से संजय सिंह की होने वाली भूमिका पर सवाल पूछा गया तो इस पर AAP के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि संजय सिंह अपना रोल पहले भी निभा रहे थे और अब आगे भी जो ज़िम्मेदारी दी जाएगी, उसे निभाएंगे. सिर्फ़ संजय सिंह नहीं बल्कि हमें लगता है कि अब मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल भी जल्द बाहर आएंगे और फिर हम पूरी ताक़त से देश भर में चुनाव लड़ेंगे. लेकिन संजय सिंह की रिहाई से यह साफ़ हो गया है कि BJP को एक बड़ी हार मिली है. एक सांसद को बिना किसी आधार पर 6 महीनों तक जेल में रखा गया है, अब इसका जवाब मिलेगा.
इंडिया गठबंधन को आगे बढ़ाने का काम करेंगे संजय सिंह
इंडिया गठबंधन में शामिल आम आदमी पार्टी के लिए संजय सिंह की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है क्योंकि इस गठबंधन में शामिल सभी दलों के साथ AAP की तरफ़ से तालमेल बिठाने का काम संजय सिंह ही करते रहे हैं.
संजय सिंह इंडिया गठबंधन की सभी बड़ी बैठकों में शामिल रहे हैं और पार्टी के सांसद होने के नाते कई दूसरे दलों के सांसदों के बीच बेहतर संबंध भी रखते हैं. ऐसे में संजय सिंह गठबंधन को आगे बढ़ाने का काम भी करेंगे.
AAP के लिए लीडरशिप की जरूरत होगी पूरी
संजय सिंह की क्या भूमिका रहने वाली है, इस पर दिल्ली के कैबिनेट मंत्री और AAP के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि संजय सिंह पार्टी के बड़े नेताओं में से एक हैं. कार्यकर्ताओं से जुड़े रहते हैं और जिस तरह से संसद में केंद्र सरकार को सवाल पूछा करते थे उसको लेकर उनकी अपनी बड़ी पॉपुलैरिटी है.
संजय सिंह की रिहाई पार्टी के लिए बड़ी चीज़ है. इस समय पार्टी को जो एक लीडरशिप की ज़रूरत थी वो मिली है. मुझे दिल्ली और पंजाब में जो विधायकों के साथ उनका पर्सनल रिलेशन है. वो एक ज़मीनी नेता हैं और जिस तरह से उन्हें बेल मिली. कोर्ट ने यह कह दिया कि कोई सुबूत नहीं मिला कोई मनी ट्रेल नहीं मिली. जिस तरीक़े से गवाह पर दबाव डाला गया ये एक तरह से केंद्र सरकार और ED की फ़ज़ीहत है. इसका एक राजनीतिक संदेश भी पूरे देश भर में जाता है और इंडिया गठबंधन के लिए भी ये अच्छी ख़बर है.
यह भी पढ़ें: संजय सिंह की जमानत पर बेटी इशिता ने कहा- 'असली राहत तब मिलेगी जब...'