Namo Bharat Sahibabad New Ashok Nagar RRTS Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (5 जनवरी) को  साहिबाबाद और न्यू अशोक नगर के बीच दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर का उद्घाटन किया. अब इसका क्रेडिट लेने को लेकर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच होड़ मची है. जिस समय नमो भारत साहिबाबाद-न्यू अशोक नगर कॉरिडोर का उद्धाटन हुआ, ठीक उसी समय आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि इसका क्रेडिट केवल केंद्र सरकार नहीं ले सकती. 


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिल्ली में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करने पर आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "दिल्ली की मेट्रो परियोजनाओं में दिल्ली सरकार की 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी है, इसलिए सारा श्रेय अकेले केंद्र को नहीं दिया जा सकता. केंद्र और दिल्ली सरकार ने मिलकर ये काम किया है. पिछले 10 वर्षों में हमने मेट्रो रेल नेटवर्क को 250 किलोमीटर मेट्रो रेल का नेटवर्क तक बढ़ाया है." 






सिर्फ बीजेपी नहीं ले सकती क्रेडिट 


संजय सिंह ने आगे कहा, "आप सरकार ने 10 हजार किलोमीटर नई सड़के बिछाई है. फ्री बिजली-पानी और स्वास्थ्य सुविधा सहित ढेरों काम किए हैं. इसके बाद भी चुनाव आचार संहिता लागू होने से ठीक पहले परियोजनाओं का उद्घाटन करने से बीजेपी व केंद्र सरकार को कोई मदद मिलने वाली नहीं है."


पीएम मोदी ने 2 दिन पहले कही थी ये बात 


दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिन पहले दिल्ली में वीर सावरकर कॉलेज सहित कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की थी. उन्होंने निम्न आय वर्ग के 1700 आवास भी समर्पित किया था. उसी दिन उन्होंने कहा था कि दिल्ली में ​अधिकांश विकास की योजनाएं केंद्र सरकार कराती है. दिल्ली मेट्रो, बड़े-बड़े अस्पताल, कॉलेज कैंपस, सड़कों का विकास व अन्य कार्य केंद्र सरकार कराती है. 


रविवार को भी प्रधानमंत्री ने साहिबाबाद आरआरटीएस स्टेशन से न्यू अशोक नगर आरआरटीएस स्टेशन तक नमो भारत ट्रेन में सवारी भी किया. बता दें कि इस परियोजना के उद्घाटन से दिल्ली और मेरठ के बीच यात्रा की प्रक्रिया और ज्यादा आसान हो जाएगी.



'दिल्ली और गाजियाबाद की दूरी हो जाएगी कम'


गाजियाबाद से बीजेपी सांसद अतुल गर्ग ने ने नमो भारत साहिबाबाद और न्यूज अशोक नगर आरआरटीएस कॉरिडोर के उद्घाटन होने पर कहा कि इससे दिल्ली और गाजियाबाद की दूरी और कम हो जाएगी. आप के आरोपों पर उन्होंने कहा कि पिछले साल भी दिल्ली मेरठ आरआरटीएस का उद्घाटन हुआ था. दिल्ली गाजियाबाद के बीच रेल प्रोजेक्ट पर भी काम जारी है. इसलिए उनका आरोप सही नहीं है. 


Delhi BJP Candidate List 2025: 'दिल्ली की जनता AAP-BJP के झांसे में नहीं आने वाली', देवेंद्र यादव का बड़ा बयान