Sanjay Singh On BJP: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच सियासी जंग थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब आप के राज्यसभा सांसद संजय ​सिंह ने बीजेपी नीयत पर सवाल उठाया है. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर अरविंद केजरीवाल केजरीवाल तिहाड़ जेल में रहते हुए इस्तीफा दे देते तो BJP अपनी मंशा में कामयाब हो जाती. यही वजह है कि उन्होंने जेल से बाहर आने के बाद सीएम पद से इस्तीफा दिया. 


उन्होंने कहा, "जेल से इस्तीफा देने का परिणाम यह होता कि बीजेपी विपक्ष शासित सरकारों के मुख्यमंत्रियों पर झूठे केस कर, उन्हें जेल में डाल देते और फिर सरकार गिरा देते. अब बीजेपी ऐसा नहीं कर पाएगी. बीजेपी ‘चोर’ पार्टी है."


बीजेपी की विदाई तय 


संजय सिंह ने न्यूज चैनल इंडिया टीवी से एक साक्षात्कार में हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर पूछे एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि खअ्टर सरकार ने हरियाणा को खटारा बना दिया, इसलिए BJP इन चुनावों के बाद सत्ता से जा रही है. हरियाणा में बीजेपी की विदाई तय है. 


आप सांसद संजय सिंह ने आगे कहा कि हरियाणा में बेरोजगारी के आंकड़े देख लीजिए. वहां हरियाणा में हर रोज 46 महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं होती हैं. 


पीएम पर साधा निशाना


पीएम मोदी 75 साल की उम्र में तीसरी बार प्रधानमंत्री बन सकते हैं, लेकिन हरियाणा के युवाओं को अग्निवीर बनाकर वह चार साल में रिटायर कर रहे हैं. बीजेपी अपने पूंजीपति मित्रों के इशारे पर नाचने वाली पार्टी है. उनके नेता प्रधानमंत्री मोदी देश की सारी संपत्ति उन्हें देते जा रहे हैं, इसलिए हमें BJP से प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है.


केजरीवाल के हाथ में रिमोट कंट्रोल


हरियाणा में इस बार नई सरकार का रिमोट कंट्रोल अरविंद केजरीवाल के पास होगा. ताकि वहां की सरकार पर नकेल कसी जा सके. बात दें कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर पांच अक्टूबर को मतदान होगा. इस बार आप हरियाणा की सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है. मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है.


अरविंद केजरीवाल जल्द छोड़ेंगे CM आवास, नए घर की तलाश तेज, जानें वो कहां रहेंगे?