Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के सियासी दलों के बीच विधानसभा चुनाव को लेकर जारी जंग के बीच आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है. संजय सिंह ने सोमवार (6 जनवरी) को कहा कि बीजेपी पूर्व सांसद और कालकाजी सीट से प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को अपना सीएम का चेहरा बनाने जा रही है.
उन्होंने कहा, "बीजेपी के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को भद्दी और अपमानजनक गालियां देने का काम किया है. इसका कोई दूसरा उदाहरण और कहीं नहीं मिल सकता है."
'गुंडागर्दी की भाषा बोलते हैं BJP नेता'
रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आतिशी ने अपना बाप बदल दिया. उन्होंने पीएम मोदी से पूछा है कि क्या आप पार्टी के नेताओं को यही सिखाते हो. क्या आप यही गुंडागर्दी की भाषा बोलते हो?
संजय सिंह के मुताबिक आतिशी के पिता की उम्र 80 साल है. वह वृद्ध हैं. ऐसी अवस्था में आप उनको गालियां देते बीजेपी नेता को शर्म नहीं आती. भाजपा सबसे बड़ी गुड़ों और गालीबाजों की पार्टी है. उसकी सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि उसने संसद नेगाली दी.
कांग्रेस के नेताओं ने नहीं किया इसका विरोध
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि रमेश बिधूड़ी ने प्रियंका गांधी के बारे में ओछी टिप्पणी की. हमने इसका विरोध किया, लेकिन कांग्रेस के किसी नेता ने इसका विरोध नहीं किया. उनकी ही पार्टी के दो नेता अजय माकन और संदीप दीक्षित एक शब्द नहीं कह रहे हैं कि जो रमेश बिधूड़ी कह रहे हैं वो गलत है. क्या इससे यह साबित नहीं होता है कि उनके बीजेपी से अच्छे रिश्ते हैं.
उन्होंने भ्रष्टाचार के सवाल पर कहा कि कुंभ के मेले में भ्रष्टाचार की सीएजी रिपोर्ट आई है. ये लोग किस सीएजी रिपोर्ट की बात करते हैं. बीजेपी जब भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलती है तो लगता है कि ओसामा बिन लादेन अहिंसा पर बोल रहा है. मेरा मानना है कि CAG कि रिपोर्ट में सबसे ज्यादा घोटाला बीजेपी शासित राज्यों में होता है.
बीजेपी नेता इस लिए परेशान है कि दिल्ली आम आदमी पार्टी की है ये पीएम मोदी भी मानते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि संदीप दीक्षित और अजय माकन बीजेपी से मिले हैं. ये कांग्रेस के नेता बीजेपी की स्क्रिप्ट पढ़ते हैं.