Delhi Election 2025: 'बीजेपी चाहे जितना विरोध कर ले, AAP सरकार...', संजय सिंह का बड़ा बयान
Delhi Poll 2025: आप सांसद संजय सिंह के मुताबिक पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली के हर मतदाता के घर जाएंगे. लोगों को बताएंबे फ्री की रेवड़ी जारी रहेगी. चाहे बीजेपी इसका का जितना विरोध कर ले.
Delhi Assembly Election 2025: केंद्रीय चुनाव आयोग ने दिल्ली विधानसभा चुनाव की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में इसको लेकर सियासी घमासान चरम पर है. आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची भी जारी कर दी. उसके बाद से बीजेपी और कांग्रेस के नेता आप के खिलाफ और ज्यादा हमलावार हो गए हैं. इस बीच आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी निशाना साधा है.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का आरोप है, "दिल्ली में बीजेपी सारी मुप्त योजनाएं बंद करना चाहती है. हम दिल्ली के हर एक मतदाता के घर जाएंगे और बताएंगे की रेवड़ी जारी रहेगी. चाहे पीएम मोदी की सरकार हमारी इस नीति का जितना विरोध कर लें."
दोषियों की हो गिरफ्तारी
संजय सिंह ने अदाणी मामले पर कहा कि उनकी कंपनी ने अधिकारियों को 2100 करोड़ रुपये की रिश्वत दी है. पीएम मोदी के दोस्त ने पूरी दुनिया में शर्मसार किया है. अमेरिका में कंपनी के खिलाफ जो मामला सामने आया है, वह बेहद ही आश्चर्यजनक है. पीएम मोदी ने अपने दोस्त को बिजली ठेका दिलाने के लिए दबाव बनाया था. इसके साथ ही अदाणी ने अधिकारियों को 2100 करोड़ रुपये से ज्यादा की रिश्वत दी थी. ठेका देने वाले अधिकारियों गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर अदाणी को गिरफ्तार किया जाए.
'बीजेपी लिस्ट देखकर बेचैन है'
दिल्ली सरकार में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय का कहना है कि अरविंद केजरीवाल सरकार जनता को सुविधाएं दे रही थी. क्या जनता मानती है की रेवड़ी सही है. बीजेपी रेवड़ी के खिलाफ है.
उनका कहना है कि फ्री की रेवड़ी के माघ्यम से हम लोग एक महा अभियान कर रहे हैं. बीजेपी कहती है की इसे बंद होना चाहिए. दिल्ली के राजनीति में 'रेवड़ी' नाम से पहली बार नया अघ्याय जुड़ा है. बीजेपी हमारे 11 लिस्ट को देखकर बैचेन है. उन्हें पता है कि 11 सीट पर उसका हारना तय है.