Sanjay Singh On One Nation One Election: केंद्रीय कैबिनेट द्वारा 'एक देश एक चुनाव' विधेयक को मंजूरी देने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि केंद्र का यह प्रस्ताव तानाशाही वाला कदम है. 


उन्होंने आगे कहा, "एक देश एक चुनाव तानाशाही वाला कदम है. नवंबर में दिल्ली सहित तीन राज्यों का चुनाव करा दो. यह देश के अंदर तानाशाही लागू करने की साजिश है. इस देश में एक देश एक एजुकेशन भी होना चाहिए. जेपीसी में अभी चर्चा हो रहा है कि होम मिनिस्टर कौन होता है मंजूरी देने वाला?"


बीजेपी का नया जुमला 


केंद्रीय मंत्रिमंडल में "एक राष्ट्र एक चुनाव' को मंजूरी दिए जाने पर AAP नेता संदीप पाठक ने कहा, "ये बीजेपी का एक और नया जुमला है, क्योंकि कुछ समय पहले चार राज्यों के चुनाव होने थे, लेकिन इन्होंने सिर्फ दो राज्यों (हरियाणा और जम्मू-कश्मीर) का चुनाव कराया. झारखंड और महाराष्ट्र को छोड़ दिया. अगर आप चार राज्यों का चुनाव नहीं करा पा रहें तो आप 'एक राष्ट्र एक चुनाव' कैसे कराएंगे?"


उन्होंने कहा,"हम मांग कर रहें कि आप महाराष्ट्र, झारखंड के साथ दिल्ली का चुनाव करा दो, लेकिन ये इसमें भी सहमत नहीं हैं. जब आप एक साथ चार राज्यों का चुनाव कराने में असमर्थ हैं तो ये कैसे संभव है कि आप पूरे देश में एक साथ चुनाव करा लेंगे. ये बहुत बड़ा जुमला है. क्या होगा अगर बीच में कोई सरकार गिर जाती है अगर 5 साल के कार्यकाल में ढाई साल में कोई सरकार गिर जाए तो क्या ढाई साल में राष्ट्रपति शासन लगेगा?"


क्या कहा था अरविंद केजरीवाल ने


बता दें कि 15 जून को अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देने से पहले कहा था कि महाराष्ट्र के साथ दिल्ली में भी नवंबर में ही चुनाव करा दो. साथ ही उन्होंने कहा ये भी कहा था कि दिल्ली की जनता द्वारा फिर से चुनकर विधानसभा भेजने के बाद ही मैं सीएम की कुर्सी पर बैठूंगा.


रिटायर्ड IAS अफसर के लॉकर से मिला 20 करोड़ का डायमंड, गोल्ड और कैश, दर्जन भर ठिकानों पर ED की रेड