'BJP सत्ता में आई तो खत्म कर देगी गरीबों का आरक्षण', आप नेता संजय सिंह का दावा
Delhi Lok Sabha Elections: आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि बीजेपी खुलेआम कहती है कि बीआर आंबेडकर द्वारा लिखा गया संविधान बदलना है.
Delhi News: तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा होने के बाद से आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह (Sanjay Singh) बीजेपी पर लगातार हमलावर हैं. बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर AAP ने पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें संजय सिंह ने दावा किया कि बीजेपी के नेता दो-तिहाई बहुमत मांग रहे हैं ताकि वे संविधान बदल सकें. संजय सिंह ने यह भी दावा किया कि बीजेपी सत्ता में आते आरक्षण खत्म कर देगी.
संजय सिंह ने रविवार को कहा, ''मैं एक वीडियो दिखा रहा था मैं चाहता हूं कि इसे पूरे देश में फैलाया जाए. अयोध्या के सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी जी का काम 272 में नहीं चल रहा है. सांसद जी कह रहे हैं कि 272 में काम नहीं चल रहा है. अगर संविधान बदलना है तो दो-तिहाई बहुमत चाहिए. इसलिए ज्यादा से ज्यादा सीट दीजिए हमें संविधान बदलना है.'' संजय सिंह ने कहा कि यह कितनी खतरनाक बात है.
#WATCH | Delhi: AAP observes 'Samvidhan Bachao, Tanashahi Hatao Divas' on the occassion of the birth anniversary of Dr BR Ambedkar
— ANI (@ANI) April 14, 2024
Party MP Sanjay Singh says, " ...A BJP MP openly said that the constitution written by Dr BR Ambedkar, needs to be changed. Today, from this office… pic.twitter.com/OzfOtQWpDB
बीजेपी सांसद खुलेआम संविधान बदलने की बात कह रहा- संजय सिंह
आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ''भारतीय जनता पार्टी का सांसद खुलेआम कह रहा है कि बाबा साहेब का लिखा गया संविधान बदलना है. मैं इस पार्टी ऑफिस कार्यालय बीजेपी और आरएसएस के लोगों को से कहना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता भारत के संविधान को बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ेगा. यह शपथ हमने ली है.''
सत्ता में आते आरक्षण बदल देगी बीजेपी - संजय सिंह
संजय सिंह ने कहा, 'भारत के संविधान ने आरक्षण के जरिए वंचितों को उनका अधिकार दिया है. अगर BJP फिर से सत्ता में आ गई तो याद रखना, ये आते ही दलितों का, गरीबों का, आदिवासियों का आरक्षण खत्म कर देंगे.'' संजय सिंह ने आगे कहा, ''बाबा साहब ने कहा था कि हिंदुस्तान में हर वर्ग को समान शिक्षा का अधिकार मिलना चाहिए. और पूरे देश में सिर्फ अरविंद केजरीवाल जी की सरकार ने उनके सपने को पूरा करने का काम किया है."
ये भी पढ़ें- Delhi Jail: कैदियों से मुलाकात को लेकर क्या हैं दिल्ली जेल के नियम? जानें- क्यों शुरू हुआ विवाद?