Lok Sabha Elections: इंडिया गठबंधन की कितनी सीटों पर होगी जीत? संजय सिंह ने किया ये बड़ा दावा
Sanjay Singh News: दिल्ली की सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इंडिया गठबंधन की जीत को लेकर बड़ा दावा किया है. उनका कहना है कि गठबंधन बहुमत के आंकड़े को पार कर लेगी.
Sanjay Singh on Lok Sabha Elections: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में इंडिया गठबंधन 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी. संजय सिंह ने यह बात शनिवार को मीडिया से बातचीत में कही. संजय सिंह ने साथ ही दावा किया कि जिस तरह से अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है उसका जवाब दिल्ली की जनता देगी.
आप ने कोंडली विधायक कुलदीप कुमार को पूर्वी दिल्ली का प्रत्याशी बनाया है. कुलदीप कुमार आज नामांकन दाखिल कर रहे हैं. उनके नामांकन दाखिल करने के लिए दौरान संजय सिंह भी मौजूद रहे.
संजय सिंह ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में कहा, ''इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कुलदीप कुमार नामांकन दाखिल करने की बधाई देता हूं. अगला नामांकन महाबल मिश्रा का है और उसमें भी जाउंगा. मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली की जनता जेल का जवाब वोट से देगी. जिस तरह तानाशाही सरकार ने दिल्ली के लाल अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया है, उसका दिल्ली की जनता जवाब अपने वोट से देगी.''
AAP Rajya Sabha MP संजय सिंह East Delhi से AAP-INDIA Alliance के उम्मीदवार @KuldeepKumarAAP जी के नामांकन के लिए पहुँचे।
— AAP (@AamAadmiParty) May 4, 2024
“जिस तरह तानाशाही सरकार ने दिल्ली के लाल अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार किया है, उसका दिल्ली की जनता जवाब अपने वोट से देगी।"
"INDIA Alliance 300+ Seats… pic.twitter.com/LLrJ6CmNf9
300 से ज्यादा सीटें जीतेगी इंडिया गठबंधन - संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने कहा, ''मैं समझता हूं कि दिल्ली की सभी सात सीटें इंडिया गठबंधन जीतेगी. आप जहां जहां चुनाव लड़ रही है वहां वहां हमारे कार्यकर्ता पूरी तरीके से काम कर रहे हैं जहां इंडिया गठबंधन के कैंडिडेट के प्रत्याशी लड़ रहे हैं वहां भी हमारे कार्यकर्ता काम कर रहे हैं.
300 से ज्यादा सीटें इंडिया गठबंधन की आएगी और सरकार बनाएगी. जिन्होंने देश में तानाशाही बना रखी है, ऐसी हुकूमत और सरकार को देश की जनता हटाने का काम करेगी.''
सामान्य सीट से कुलदीप कुमार को उतारने के पीछे बताई यह वजह
कुलदीप कुमार की उम्मीदवार पर संजय सिंह ने कहा, ''समाज के दलित वर्ग से आते हैं लेकिन उन्हें सामान्य सीट से लड़ाया है. यह संदेश देने का काम किया है कि हम संविधान में यकीन करते हैं. संविधान को बीजेपी खत्म करना चाहती है. बीजेपी आरक्षण खत्म करना चाहती है. वोट की ताकत कम खत्म करना चाहती है. संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए आप और इंडिया गठबंधन को जनता वोट करेगी. ऐसा मेरा विश्वास है.''
ये भी पढ़ें- क्या है भीमा कोरेगांव मामला? DU के प्रोफेसर हनी बाबू ने SC से क्यों ली याचिका वापस?