Sanjay Singh On Anurag Thakur: संसद से लेकर सड़क तक जाति जनगणना का मसला एक बार फिर गरमा गया है. इस मसले को लेकर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर के जाति वाले बयान पर अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पलटवार किया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री से पूछा है कि आप कैसे किसी से उसकी जाति पूछ सकते हैं? आप ठेले वाले से कहते हैं कि नेमप्लेट लगाओ. मुसलमान के ढाबे का बहिष्कार करने की भी बात करते हैं.
उन्होंने कहा, "अनुराग ठाकुर गोली मार नेता हैं. यह देश 144 करेड़ लोगों का है. आप समाज को बांट नहीं पाओगे." जाति जनगणना के नाम पर बीजेपी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है? आप सांसद संजय सिंह कहा कि दलित पिछड़ा आदिवासी मुसलमानों सबको अपनी आबादी की संख्या जानने का अधिकार देना होगा.
आरएसएस प्रमुख दूसरे समाज है क्या?
उन्होंने सवालिया लहजे में पूछा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेव संघ (RSS) का एक प्रमुख कोई दूसरे समाज का है क्या? भारतीय जनता पार्टी का सिर्फ एक राष्ट्रीय अध्यक्ष को छोड़कर बाकी जाति देखें. राम लला मंदिर के शिलान्यास में तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को क्यों नहीं बुलाया गया, क्योंकि वो दलित समाज से थे. इसी तरह श्रीराम राम मंदिर के उद्घाटन में आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को नहीं बुलाया गया?
'जाति और धर्म में बांटने की साजिश'
बीजेपी पहले की तरह आज भी जाति और धर्म के आधार पर समाज को टुकड़ों में बांटना चाहती है. नई संसद का उद्घाटन द्रौपदी मुर्मू से नहीं कराया गया, क्योंकि वो आदिवासी समाज से आती हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव जब सीएम से हटे तब पूरा विधानसभा गंगाजल से धुलवाया गया. बीजेपी सांसद और मंत्री अनुराग ठाकुर का बयान बीजेपी की मानसिकता है.
उन्होंने कहा कि मनोज तिवारी के बयान पर कि मोदी जी को दिल्ली की जिम्मेदारी दी जाए. मोदी जी को लखनऊ का मेयर बना दीजिए. जहां-जहां जलभराव हो रहा है, वहां-वहां मोदी जी को मेयर बना दीजिए.
Raghav Chadha: AAP सांसद राघव चड्ढा ने राज्यसभा में कर दी बड़ी मांग, 'चुनाव लड़ने की उम्र 25 से...'