(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi: BJP के आरोपों पर भड़के संजय सिंह, पीएम-एलजी पर तंज कसते हुए बोले- 'अपने लाट साहब से भी तो...'
AAP Sanjay allegation on BJP: पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जी खुद को फकीर कहते हैं, उनका आवास 500 करोड़ रुपए में बन रहा है.
Delhi News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास के पुनर्निर्माण पर 45 करोड़ रुपए की लागत आने को लेकर बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी पर मंगलवार से लगातार हमला बोल रहे हैं. आज यानी बुधवार को आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि देश के मुद्दों से पुलवामा जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए सीएम केजरीवाल के घर पर चर्चा की जा रही है. दिल्ली के सीएम का आवास 80 साल पुराना था. सीएम के माता पिता जहां रहते थे वहां, सीएम जहां रहते थे वहां छत गिर गई. सीएम जिस हॉल में लोगों से मिलते थे उसकी भी छत गिर गई थी. पीडब्लूडी ने अपनी रिपोर्ट में नया घर बनाने क सिफारिश की थी.
प्रधानमंत्री जो खुद को फकीर कहते हैं उनका घर 500 करोड़ रुपए में बन रहा है. पीएम अभी जहां रह रहे हैं, उस घर को ठीक करने में 90 करोड़ खर्च हुए हैं. प्रधानमंत्री एक लाख 60 हजार का चश्मा इस्तेमाल करते हैं. उनके काफिले में जो कार चलती है वो है 12 करोड़ की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता को सुन रहा था. ऐसा लग रहा था कि वो तुरंत रो देंगे. बीजेपी के प्रवक्ता बहुत व्याकुल दिखाई दे रहे थे. बीजेपी नेता कोरोना का जिक कर रहे थे. वे भूल गए कि जब श्मशान में लाशें बिछी हुई थीं, तब प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के चुनाव में व्यस्त थे. उसी दौरान 12 करोड़ की गाड़ियां ख़रीदी गईं. महामारी के दौरान ही 84 करोड़ का हवाई जहाज खरीदा गया. प्रधानमंत्री कितने कपड़े बदलते हैं, यह सबको दिखता है और पता भी है. बीजेपी वाले अपने लाट साहब से भी तो वे पूछें, एलजी के घर की मरम्मत में 15 करोड़ खर्च हुआ. पीएम के घर की मरम्मत में 90 करोड़ खर्च हुआ और अब 500 करोड़ का नया घर बन रहा है.
क्या बीजेपी वाले अपने सीएम के उड़ण खटोला की कीमत बताएंगे
गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी का उड़ण खटोला खरीदने में 191 करोड़ रुपए खर्च किए गए. एमपी के सीएम शिवराज सिंह का हवाई जहाज खरीदने में 65 करोड़ रुपए खर्च हुए. बीजेपी नेता गलत आरोप लगा रहे हैं. दिल्ली के सीएम का आवास 80 साल पुराना था.
सीएम आवास पर खर्च हुए 30 करोड़
पीडब्लूडी ने सीएम आवास को नए सिरे से बनाने की सिफारिश की थी. 30 करोड़ की लागत से यह घर बना है. संजय सिंह ने कहा किपीएम नरेंद्र मोदी जी, जो खुद को फकीर कहते हैं, उनका आवास 500 करोड़ रुपए में बन रहा है. इससे पहले उनके घर को ठीक ठाक करने में 90 करोड़ रुपए खर्च हुए. सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत उनका घर बन रहा है.